गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Tips of getting sexy figure
Last Updated : शनिवार, 3 मार्च 2018 (17:25 IST)

सेक्सी फिगर पाने के 10 टिप्स

सेक्सी फिगर पाने के 10 टिप्स - Tips of getting sexy figure
खूबसूरत दिखना हर लड़की व महिला की चाहत होती है। महिला की सुंदरता के वैसे तो कई पैमाने हैं। अच्छी ऊंचाई, गोरी रंगत, तीखे नैन-नक्श व मुलायम लंबे बाल। लेकिन शारीरिक बनावट बहुत हद तक हमारे हाथ में नहीं है। हमारे हाथ में कुछ है तो वह यह कि हम अपने शरीर को कैसे मेंटेन रख सकते हैं, क्योंकि एक सुडौल व सही वजन की काया हमारे व्यक्तित्व में चार चांद लगा देती है। तो आइए जानते हैं सेक्सी फिगर पाने के कुछ आसान से टिप्स-
 
* अक्सर लोग पहली बार में ही ज़्यादा खाना अपनी प्लेट में परोस लेते हैं। फिर कई बार खाना अच्छा न लगने पर या पेट भरा फील होने पर भी सिर्फ प्लेट का खाना खत्म करने के लिए उसे खाते हैं और ओवरईटिंग कर बैठते है।    
 
* बेहतर होगा आप प्लेट में थोड़ा-थोड़ा ही खाना परोसे, खुद को और दूसरों को भी। पेट न भरने पर आप बाद में और ले ही सकते हैं।
   
* यदि आप पूरा दिन घर पर ही रहती हैं या वर्किंग वूमन, दोनों ही सूरत में सुबह का नाश्ता हर किसी के लिए बेहद अनिवार्य होता है। वर्किंग मेन या वूमन अगर सुबह नाश्ता स्किप करेंगे तो उन्हें ऑफिस में लंच टाईम से पहले ही भूख लग जाएगी फिर आप खुद को कोई न कोई स्नैक्स खाने से नहीं रोक पाएगें और लंच टाईम में खाना तो होगा ही, जिससे आपकी ओवरईटिंग हो जाएगी।
 
* ज़्यादा से ज़्यादा पौष्टिक खाना जैसे फल, सलाद, हरी सब्जियां, घर का बना खाना ही खाएं और स्नैक्स में भी पौष्टिक चीजों को ही लें, जंक फूड और कोल्डड्रिंक्स वगैरह से बचें।
 
* खाना खाते समय पुरा ध्यान खाने पर लगाएं, देर तक चबा-चबा कर खाएं, टीवी देखते हुए खाने की अगर आपको आदत है तो इससे बचें। 
 
* खाना खाने के आधे-एक घंटे पहले और बाद मे पानी पीने से बचें।   
 
* डाइटिंग न करें, भूख से हल्का सा कम खाएंगे तो चलेगा लेकिन थोड़ा भी ज़्यादा न खाएं। 
 
* नियमित एक्सरसाइज करें और बीच-बीच में पानी पीते रहें। पुरे दिन मे 2 से 2.5 लीटर पानी पीने की सलाह डॉक्टर्स देते है। जिसमें छाछ, सूप वगैरह भी शामिल है।   
 
* सुबह-सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीएं।
 
* खाना खाने के बाद कुछ देर टहलें।