गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Tips for healthy and beautiful nails
Written By

Tips for healthy nails : home remedies को अपनाकर बनाएं नाखूनों को मजबूत, जानिए टिप्स

Tips for healthy nails : home remedies को अपनाकर बनाएं नाखूनों को मजबूत, जानिए टिप्स - Tips for healthy and beautiful nails
खूबसूरत, लंबे नाखून किसी पसंद नहीं आते लेकिन मुश्किल ये है कि कई लड़कियों के नाखून इतने नाजुक होते है कि थोड़े बढ़ने पर ही टूट जाते हैं। हम आपको बता रहे हैं नाखूनों को मजबूत और खूबसूरत बनाए रखने के लिए 3 आसान से घरेलू नुस्खे - 
 
1. संतरे का जूस : संतरे के जूस को दस मिनट तक अपने नाखूनों पर लगाएं फिर हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपके नाखून जल्द ही बढ़ने लगेंगे।
 
2. ऑलिव ऑयल : ऑलिव ऑयल से नाखूनों की मालिश करने से भी वे जल्दी बढ़ते है। ऑलिव ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है जो कि नाखूनों को पोषण प्रदान करता है और खून का फ्लो नाखूनों तक बढ़ाता है।
 
3. लहसुन : नाखूनों को बढ़ाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल एक बेहतरीन उपाय है। लहसुन को दो टुकड़ों में काट कर उसे 10 मिनट तक अपने नाखूनों पर रगड़ें। ऐसा करने से आपके नाखून कुछ ही दिनों में अच्छे खासे बढ़ जाएंगे।