शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Benefits Of Tea Tree Oil
Written By

Benefits Of Tea Tree Oil : त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है टी ट्री ऑइल, जानिए बेहतरीन लाभ

Benefits Of Tea Tree Oil : त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है टी ट्री ऑइल, जानिए बेहतरीन लाभ - Benefits Of Tea Tree Oil
टी ट्री ऑइल आपकी त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी है। यह टोनर, क्रीम, फेसमास्क और बॉडी वॉश में इस्तेमाल किया जाता है। जो मुंहासों वाली त्वचा के लिए होता है। टी ट्री ऑइल से त्वचा में मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने में भी यह बहुत उपयोगी है, वहीं इसका इस्तेमाल बालों की समस्याओं से राहत पाने के लिए भी किया जाता है।
 
आइए जानते हैं टी ट्री ऑइल के बेहतरीन लाभ...
 
टी ट्री ऑइल को गुलाब के तेल में मिलाएं और मिश्रण में थोड़ी-सी हल्दी मिलाएं और इसे चेहरे पर मौजूद स्पॉट पर लगाएं। यह चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने का काम करता है। यह बेहतरीन Spot treatment है।
 
मुंहासों से छुटकारा दिलाने के लिए भी टी ट्री ऑइल फायदेमंद है। इसके लिए आपको 1 चम्मच शहद में कुछ बूंदें टी ट्री ऑइल की मिलानी है। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके आप अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इसका इस्तेमाल आप स्कीन केयर रूटीन के हिसाब से नियमित रूप से भी कर सकती हैं।
 
टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदें और एप्पल विनेगर और जैतून के तेल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। टी ट्री ऑइल एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जो ड्राई हेयर स्कैल्प को राहत देने में मदद करते हैं, वहीं एप्पल विनेगर डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है। इसे अपने स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें और पानी से धो लें।
 
अरंडी के तेल में कुछ बूंदें टी ट्री ऑइल की मिलाएं। इससे अपने बालों में अच्छी तरह से मसाज करें। अरंडी का तेल आपके बालों को सॉफ्ट करने में मदद करता है, वहीं टी ट्री ऑइल बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है।