• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. skin care tips
Written By

skin care tips : टैटू बनवाते समय ध्यान रखें इन बातों का

skin care tips :  टैटू बनवाते समय ध्यान रखें इन बातों का - skin care tips
टैटू बनवाने का लोगों में काफी चलन देखा गया है। इसे युवा स्टाइल स्टेटमेंट मानते हैं। वैसे भी कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है जिसे पूरा करने के लिए लोग दर्द सहने के लिए भी तैयार हैं।
 
यदि आप भी टैटू बनवाने के बारे में सोच रही हैं तो एक बार ये बातें जान लें, क्योंकि टैटू बनाने के साथ-साथ कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि टैटू बनवाते समय किन-बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 
टैटू बनवाने से पहले एक बार अच्छे से विचार जरूर कर लें कि क्या आप वाकई में इसे बनवाना चाहती हैं और अच्छे से सोच-विचार करने के बाद ही अपना डिसीजन लें।
 
टैटू बनवाने से पहले तय कर लें कि आपको कौन-सी डिजाइन चाहिए। आपके मन में कंफ्यूजन न रहे इसलिए आप पहले से ही तय कर लें कि कौन सी डिजाइन का टैटू आपको बनवाना है?
 
एक बार एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें, क्योंकि आपके मन में यदि कोई विचार आ रहे हैं तो वे आपके सारे सवालों के जवाब दे सकते हैं इसलिए एक बार उनसे जरूर मिलें।
 
सावधान रहें, जब भी आप टैटू बनवाने जाएं तो इस बात पर जरूर ध्यान दें कि निडल पैकेट आपके सामने ही खोलें, इंक कप भी नया हो, इस बात का ध्यान रखें। साथ ही आर्टिस्ट ग्लव्स पहने हो, इस बात का भी ध्यान रखें।
 
महिलाएं इस बात पर जरूर ध्यान दें कि जख्म के समय वैक्सिंग न करवाएं, इससे दूर ही रहें। जब तक आपका जख्म सूख न जाए, तब तक वैक्सिंग से दूर ही रहें। यही बेहतर होगा।
 
अगर टैटू बनवाने के काफी समय बाद भी टैटू ड्राई और फूला हुआ रहे तो डॉक्टर से जरूर परामर्श लें। हो सकता है कि जख्म पूरी तरह से भरा न हो और त्वचा को नुकसान पहुंच जाए।