• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. remove blackheads around the lips
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (13:43 IST)

चावल के स्क्रब से होठों के आस-पास ब्लैकहेड्स से मिलेगी निजात

स्किन केयर टिप्स
चेहरे पर छोटी सी फुंसी भी चेहरे की रौनक बिगाड़ देती है। फिर वह चेहरे पर कहीं भी हो जाए। वैसे चेहरे का हर एक हिस्सा अहम है। फिर वह आपकी आंखें हो, नाक हो, फोरहेड हो,आपके गाल हो या आपके होंठ हो। होंठ के साथ ही उसके आस-पास की जगह भी। जी हां, अक्‍सर लड़कियों को शिकायत रहती है कि होठों के आसपास ब्लैक हेड्स रहते हैं जो चेहरे की चमक को कम कर देते हैं। ब्‍लैक हेड्स से आप घर पर कुछ ही दिनों में निजात भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे लगाएं स्‍क्रब -

चावल का स्क्रब कैसे बनाएं -

- चावल के आटे में गुलाब जल या दही को मिक्‍स कर पेस्‍ट बना लें।
- इस पेस्‍ट को एक जैसा करके अपने होठों को आसपास लगा लें।
-15 मिनट उसे लगा रखें। हल्‍का सा सूखने के बाद थोड़ा सा पानी लेकर स्‍क्रब करें। इससे होठों के आसपास मौजूद डेड स्किन निकल जाएगी।
- फिर नॉर्मल पानी से धो लें। और इसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

- स्क्रब के अलावा नियमित रूप से नहाने के बाद हल्‍के हाथों से होठों के आसपास की जगह को तौलिए से रब करें। क्योंकि डेड स्किन निकलने के बाद स्किन बहुत हद तक लाइन हो जाती है।
 
- नियमित रूप से होठों के आसपास कच्चा दूध लगाएं।
 
- दही बेसन लगाने से भी आराम मिलता है।

- रोज रात में सोने से पहले होठों के आसपास नींबू मलाई लगाकर सोएं। इससे आपके स्किन मुलायम होगी और कालापन खत्म होगा।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : प्रवासी कविता