गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. pre and post holi hair care tips
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (17:18 IST)

Holi Hair Care Tips : प्री और पोस्ट होली बालों की ऐसे करें देखभाल, चमक रहेगी बरकरार

Holi Hair Care Tips : प्री और पोस्ट होली बालों की ऐसे करें देखभाल, चमक रहेगी बरकरार - pre and post holi hair care tips
होली रंगों का त्‍योहार है रंग, गुलाल लगाकर खूब मस्ती की जाती है, गानों पर डांस किया जाता है तो इस दिन ठंडाई भी खूब पी जाती है। होली पर रंग तो खूब जमता है लेकिन स्किन और बालों का भी खूब ख्याल रखना होता है। रंगों और गुलाल में केमिकल होता ही है। जिससे त्वचा में भी खिंचाव होता है और बाल भी बेजान और रूखे हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं होली से पहले और होली के बाद कैसे बालों की केयर करें ताकि उनकी चमक बरकरार रहें।  

होली के पहले बालों की प्री केयर टिप्‍स

- अगर आपके दो मुंह बाल आ रहे हो तो उन्‍हें पहले ही कट कर लें। अन्यथा बाल और जल्दी और ज्यादा खराब होते हैं।  
- होली खेलने से पहले बालों में अच्छे से ऑयलिंग करें। ताकि पक्का कलर डालने पर आसानी से निकल जाएं।
- बालों में तेल लगाकर आप सागर चोटी भी बना सकती हैं। जिससे रंग अंदर तक नहीं जा सकेगा।  
- जगह के अनुसार हेयर स्टाइल बनाएं। अगर आपको लगता है कि वहां पानी का भी प्रयोग किया जाएगा ऐसे में पहले ही अपने बालों को बांध लें।  

पोस्‍ट हेयर केयर टिप्स

- होली खेलने के बाद सबसे पहले अपने बालों से धीरे-धीरे कलर निकाल लें। इसके बाद ही बालों को धोएं।
- हेयर वॉश करते वक्त बालों को हल्‍के हाथों से धोएं।
- बालों में पक्का कलर लगने पर बालों को जोर से नहीं धोएं। एक दिन में ही कलर निकालने की कोशिश नहीं करें।
- बालों को धोकर सुखाकर आप फिर से हेयर ऑयल से मालिश करें। और अगले दिन बालों को भाप दें। इससे बालों में नमी बनेगी, शाइनी दिखेंगे और पुन: अच्छी कंडीशन में लौट आएंगे।