रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Open Pores treatment
Written By WD Feature Desk
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2024 (08:20 IST)

क्यों होते हैं स्किन पर ओपन पोर्स, जानें Open Pores को कम करने के घरेलू उपाय

इन तरीकों को आजमाकर घर पर ही करिए ओपन पोर्स का इलाज

Open Pores treatment
Open Pores treatment

Open Pores Causes And Treatment: क्लीयर और ग्लोइंग स्किन हर व्यक्ति की चाहत होती है। लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदूषण, गलत खानपान, खराब जीवनशैली और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इन्हीं में से एक है चेहरे पर ओपन पोर्स की समस्या। ओपन पोर्स  के कारण चेहरे पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आने लगते हैं, जो चेहरे की खूबसूरती प्रभावित करते हैं। इसकी वजह से त्वचा खुरदरी और असमान नजर आने लगती है। ये खासतौर पर नाक, गाल, माथे या ठुड्डी पर नजर आते हैं। आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि चेहरे पर ओपन पोर्स क्यों होते हैं और इससे कैसे छुटकारा पाएं।ALSO READ: बरसात में पसंद है चाय और पकौड़े, जानिए कितना हेल्दी या अनहेल्दी है ये कॉम्बिनेशन

ओपन पोर्स होने के कारण
हमारी त्वचा पर छोटे-छोटे रोम छिद्र या पोर्स होते हैं, जिनसे पसीना और तेल बाहर निकलता है। इससे त्वचा को सांस लेने का मौका मिलता है। जब ये रोम छिद्र बड़े हो जाते हैं, तो इसे ओपन पोर्स कहा जाता है। ओपन पोर्स होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे ऑयली त्वचा, सीबम का अधिक उत्पादन, हार्मोनल इंबैलेंस, जेनेटिक्स, बढ़ती उम्र, सन डैमेज और त्वचा की सही देखभाल न करना।

ओपन पोर्स कम करने के घरेलू नुस्खे
मुल्तानी मिट्टी से दूर करिए ओपन पोर्स की समस्या
ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगे और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के गंदगी को साफ करने के अलावा ओपन पोर्स को टाइट बनाने का भी काम करती है।

 
एलोवेरा जेल से ओपन पोर्स इलाज
एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को साफ और टाइट करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और ओपन पोर्स को टाइट करता है। आप एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।

टमाटर का रस
टमाटर का रस भी ओपन पोर्स को कम करने में प्रभावित होता है। इसमें एस्ट्रिजेंट गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को टाइट और साफ करते हैं। इसके लिए आप कॉटन की मदद से टमाटर के रस को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


ये भी पढ़ें
शरीर के इन 5 जगहों पर रहती है सूजन तो हो सकती है किडनी में समस्या, जानें कब जाएं डॉक्टर के पास