शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Method of preparing Apple mask and benefits
Written By

एप्पल मास्क बनाने की विधि और इसे चेहरे पर लगाने के फायदे

एप्पल मास्क बनाने की विधि और इसे चेहरे पर लगाने के फायदे - Method of preparing Apple mask and benefits
अगर आप चेहरे की गंदगी को हटाकर उसका ग्लो और चमक बढ़ाना चाहती हैं, तो एप्पल मास्क बनाएं और चेहरे पर लगाएं, फिर देखिए कि कैसे ये आपके चेहरे पर कमाल का असर दिखाता है। एप्पल व सेब में विटामिन ए, बी, सी और एंटी ऑक्‍सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्‍वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसकी खास बात ये भी है कि इसे सभी तरह कि त्वचा पर लगाया जा सकता हैं। आइए, जानते हैं एप्पल मास्क बनाने की विधि और इसे चेहरे पर लगाने के फायदे -
 
* एप्पल मास्क बनाने के लिए : आप आधा सेब काट कर उसे मैश कर लें, अब इसमें क्रीम वाला दूध डालाकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। आपका एप्पल मास्क तैयार है। अब इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें फिर चेहरा धोलें। 
 
एप्पल मास्क चेहरे पर लगाने के फायदे -
 
1 सनबर्न व टैनिंग होने पर उससे निजात दिलाता है।
 
2 एप्पल मास्क में ग्‍लाईकोलिक एसिड होता है जो त्‍वचा के पोर्स को अंदर से साफ करता है। इसके अलावा ये चेहरे से मृत त्वचा को भी हटाने में मदद करता है।
 
3 चेहरे पर झाइयां और मुंहासे हो, तो ये उन्हें भी हल्का करने में सहायक होता हैं।
 
4 ये आंखों के नीचे के काले घेरों को भी हल्का करने में मदद करता है। इसके लिए आप एप्पल मास्क लगाने के अलावा एप्‍पल का स्लाइस काटकर भी उसे आंखों पर रख सकते है।