गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. method of preparing 3 types of tea face masks
Written By

चाय के ये 3 फेस मास्क लगाएं, गोरी और निखरी त्वचा पाएं

चाय के ये 3 फेस मास्क लगाएं, गोरी और निखरी त्वचा पाएं - method of preparing 3 types of tea face masks
जिस तरह सुबह उठते ही चाय की एक प्याली आपको तरोताजा कर देती हैं, उसी तरह चाय व टी से बना हुआ फेस मास्क आपकी त्वचा को भी दिनभर के लिए ताजगी दे सकता है। चाय में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं और त्वचा में अंदर से निखार लाने का काम करते हैं।
 
आइए, आपको 4 तरह के टी फेस मास्क बनाने की विधि बताते हैं -
 
1 चाय, ओट्स और हनी मास्‍क
 
इसके लिए एक कटोरी में आधा कप ओट्स का पाउडर लें, 3 चम्‍मच चाय डालें फिर आधा चम्‍मच शहद मिलाएं। अब इसका पेस्‍ट बनाकर, इसे पूरे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में निखार और ग्लो आएगा।
 
2 चाय और चॉकलेट मास्‍क
 
चाय और चॉकलेट दोनों में ही एंटी ऑक्‍सीडेंट होते है, इसलिए इनका फेस मास्क आपके चेहरे को दोगुना फायदे देंगा। इसके लिए एक कटोरी में 3 चम्‍मच चाय लें और उसमें 4 चम्‍मच कोको पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिये लगाएं। इस मास्क से चेरहे के पिंपल्स और झुर्रियां दूर होने में मदद मिलती हैं।
 
3 चाय और केला मास्‍क
 
इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्‍मच चाय लें और उसमें 1 केले को मैश करके डालें और पेस्‍ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिये लगाएं फिर चेहरा साफ पानी से धोलें। इससे चेहरा हाइड्रेट हो कर ग्‍लो करने लगेगा।
ये भी पढ़ें
राजस्थान के तेजस्वी वीर, निष्ठावान और कुशल नेतृत्व क्षमता वाले थे महाराणा प्रताप