• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Korean Hair Care Mask
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2024 (16:19 IST)

चावल के पानी से कैसे बनता है वायरल कोरियन हेयर केयर मास्क

जानिए बालों के लिए कैसे फ़ायदेमंद है चावल का पानी

Korean Hair Care Mask
Korean Hair Care Mask

Benefits Of Using Rice Water On Hair: बदलते लाइफस्टाइल में आजकल हम बाहरी चीजों को हेयर केयर रूटीन में शामिल करना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में कोरियन हेयर केयर रूटीन खूब वायरल हो रहा है।
तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे करें चावल के पानी से बालों की सही तरीके से देखभाल और जानेंगे इससे मिलने वाले बालों को फायदे क्या हैं। ALSO READ: कैसे करें घर पर बॉडी पॉलिशिंग? बेहद कम खर्च में मिलेगा पार्लर जैसे निखार

चावल के पानी को बालों में लगाने के फायदे
  • चावल के पानी में इनोसिटोल पाया जाता है, जो एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है।
  • यह डैमेज बालों को रिपेयर करता है और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
  • इसका पीएच स्तर बालों के पीएच स्तर के करीब होता है, जिसके कारण यह बालों को झड़ने और टूटने से बचाने में मदद करता है।
 
एलोवेरा जेल को बालों में लगाने के फायदे
  • एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है। (बालों को शाइनी बनाने का उपाय)
  • एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।
 
हेअर मास्क बनाने की विधी :
  • 2 रात पहले 1 कटोरी चावल को पानी में भिगोकर रख दें।
  • अब 1 रात पहले एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को तोड़कर जेल को निकालकर मिला दें।
  • अगली सुबह चावल के पानी और एलोवेरा जेल के पानी को अलग-अलग छान लें।
  • एक स्प्रे बोतल में आधे से ज्यादा चावल का पानी और थोड़ा सा मेथी दाना का पानी डालें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से आपस में मिला लें।
  • अब एक स्प्रे बोतल की मदद से इसे बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा लें।
  • लगभग 2 घंटे बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर के जरिये साफ कर लें।

इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार तक कर सकती हैं। लगातार इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिनों में बालों में असर नजर आने लगेगा।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।