शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. karwa chauth preparation tips
Written By

करवा चौथ पर ऐसे हों तैयार कि पति को दोबारा हो जाए आपसे प्यार

karwa chauth 2019
वैसे तो आपके पति आपसे प्रेम करते ही है लेकिन करवा चौथ के खास मौके पर एक बार फिर अपने पति का स्नेह और प्रेम खुद के प्रति जगाना चाहती है और अपने रिश्तों में नई मिठास घोलना चाहती हैं, तो आप इस खास दिन के लिए ऐसे तैयार हो कि वे एक बार फिर आप पर फिदा हो जाएं। आइए, जानते हैं कुछ खास टिप्स -  
 
1. करवा चौथ के एक या दो दिन पहले मुल्तानी मिट्टी या शहद का फेस पैक बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएंं । इससे त्वचा में निखार आएगा।
 
2. अपनी डाइट में हरी सब्जियां, फल और हेल्दी जैसी चीजें शामिल करें।
 
3. करवा चौथ के दिन दमकती त्वचा के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना शुरू कर दें।
 
4. आपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाएं साथ ही इस पर अपने पति का नाम भी लिखवाएं।

 
5. पहले से ही वैक्सिंग, मैनिक्योर और पेडिक्योर करवाएं।
 
6. जब मेकअप करे तो अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही फाउंडेशन चुनें।
 
7. हेयरस्टाइल आपके लुक को अट्रेक्टिव बनाती है। चेहरे के आकार के अनुसार हेयरस्टाइल बनाएं।
 
8. खूबसूरत आंखे आपके पति को दीवाना बना सकती है। इसलिए अपनी आंखोंं के मेकअप पर भी खास ध्यान देंं और आंखोंं पर मेकअप अपने आउटफिट को ध्यान मेंं रखते हुए करें।
 
9. लिपस्टिक का हमेशा सही चुनाव करें। गलत शेड आपके लुक को खराब कर सकता है।