करवा चौथ पर ऐसे हों तैयार कि पति को दोबारा हो जाए आपसे प्यार
वैसे तो आपके पति आपसे प्रेम करते ही है लेकिन करवा चौथ के खास मौके पर एक बार फिर अपने पति का स्नेह और प्रेम खुद के प्रति जगाना चाहती है और अपने रिश्तों में नई मिठास घोलना चाहती हैं, तो आप इस खास दिन के लिए ऐसे तैयार हो कि वे एक बार फिर आप पर फिदा हो जाएं। आइए, जानते हैं कुछ खास टिप्स -
1. करवा चौथ के एक या दो दिन पहले मुल्तानी मिट्टी या शहद का फेस पैक बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएंं । इससे त्वचा में निखार आएगा।
2. अपनी डाइट में हरी सब्जियां, फल और हेल्दी जैसी चीजें शामिल करें।
3. करवा चौथ के दिन दमकती त्वचा के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना शुरू कर दें।
4. आपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाएं साथ ही इस पर अपने पति का नाम भी लिखवाएं।
5. पहले से ही वैक्सिंग, मैनिक्योर और पेडिक्योर करवाएं।
6. जब मेकअप करे तो अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही फाउंडेशन चुनें।
7. हेयरस्टाइल आपके लुक को अट्रेक्टिव बनाती है। चेहरे के आकार के अनुसार हेयरस्टाइल बनाएं।
8. खूबसूरत आंखे आपके पति को दीवाना बना सकती है। इसलिए अपनी आंखोंं के मेकअप पर भी खास ध्यान देंं और आंखोंं पर मेकअप अपने आउटफिट को ध्यान मेंं रखते हुए करें।
9. लिपस्टिक का हमेशा सही चुनाव करें। गलत शेड आपके लुक को खराब कर सकता है।