• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. how to make orange face pack at home diy beauty tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (17:29 IST)

ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं संतरे के ये 5 फेस पैक, चेहरा हो जाएगा बेदाग

मिनटों में चमक जाएगी स्किन, बस घर बैठे बनाएं संतरे के फेस पैक

Orange Face Mask At Home
  • संतरा और सेहद का फेस पैक लाभकारी है।
  • संतरा और दही का फेस पैक स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
  • संतरा और एलो वेरा जेल स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
Orange Face Mask At Home : संतरा विटामिन सी से भरपूर एक फल है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन C होता है जो त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है। संतरा त्वचा को हाइड्रेट करने, रंगत निखारने और मुंहासों को कम करने में भी मदद करता है। महंगे विटामिन C सीरम खरीदने की जगह आप घर बैठे इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां संतरे के 5 फेस पैक दिए गए हैं जो आपके चेहरे को निखारने में मदद करेंगे...ALSO READ: कॉफी से ऐसे करें डार्क सर्कल्स दूर, जानें 5 आसान टिप्स
 
1. संतरा और शहद का फेस पैक:
सामग्री:
  • 1 संतरा
  • 1 चम्मच शहद
बनाने की विधि:
  • संतरे का रस निकालें और उसमें शहद मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • साधारण पानी से धो लें।
फायदे:
  • यह फेस पैक त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे चमकदार बनाता है।
  • शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं।
 
2. संतरा और दही का फेस पैक:
सामग्री:
  • 1 संतरा
  • 1 चम्मच दही
बनाने की विधि:
  • संतरे का रस निकालें और उसमें दही मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • साधारण पानी या फेस वॉश के इस्तेमाल से मुंह धो लें।
फायदे:
  • यह फेस पैक त्वचा को साफ करता है और रंगत निखारता है।
  • दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।

Orange Face Mask At Home
3. संतरा और हल्दी का फेस पैक:
सामग्री:
  • 1 संतरा
  • 1/2 चम्मच हल्दी
बनाने की विधि:
  • संतरे का रस निकालें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • साधारण पानी से मुंह धो लें।
फायदे:
  • यह फेस पैक त्वचा को चमकदार बनाता है और मुंहासों को कम करने में मदद करता है।
  • हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करते हैं।
4. संतरा और ओटमील का फेस पैक:
सामग्री:
  • 1 संतरा
  • 1 चम्मच ओटमील
बनाने की विधि:
  • संतरे का रस निकालें और उसमें ओटमील मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • साधारण पानी से धो लें।
फायदे:
  • यह फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे साफ करता है।
  • ओटमील में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की जलन को कम करते हैं।
5. संतरा और एलोवेरा का फेस पैक:
सामग्री:
  • 1 संतरा
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
बनाने की विधि:
  • संतरे का रस निकालें और उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • साधारण पानी से फेस वॉश करें।
फायदे:
  • यह फेस पैक त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे शांत करता है।
  • एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की जलन को कम करते हैं।
इन फेस पैक को हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करें। नियमित इसके इस्तेमाल से आपका चेहरे ग्लोइंग बनेगा। साथ ही आपकी स्किन भी बेहतर होगी। 
ये भी पढ़ें
गर्मियों में बच्चों को पिलाएं सत्तू का शरबत, जानें गजब के फायदे