शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. health beauty
Written By

Quarantine Beauty Tips: बेसन के खास फेस पैक से पाएं 5 सौन्दर्य लाभ

Quarantine Beauty Tips:  बेसन के खास फेस पैक से पाएं 5 सौन्दर्य लाभ - health beauty
इस वक्त आपको खुद का ख्याल रखने का बेहतरीन समय मिला लें। लॉकडाउन का समय हैं इस दौरान आप पूरा समय सिर्फ घर में ही मौजूद है तो क्यों न इस खाली समय में खुद की देखभाल कि जाएं और अपनी त्वचा को और स्वस्थ, सुंदर बनाया जाएं। तो आइए जानते है। बेसन के कुछ खास फेस पैक। अलग- अलग स्कीन टाइप के त्वचा के हिसाब से हम आपको बता रहे हैं। इस फेसपैक के नियमित इस्तेमाल से आप पा सकती हैं। मनचाही त्वचा आइए, जानते हैं चेहरे पर बेसन का पेस्ट लगाने के फायदे-
 
1 मुरझाई त्वचा के लिए - सूर्य की पराबैंगनी किरणों या फिर प्रदूषण के कारण पैदा होने वाली त्वचा समस्याओं निपटने के लिए बेसन का पैक लगाना फायदेमंद है। साथ ही यह त्वचा के असमान रंग, दाग धब्बे और मुरझाई त्वचा में भी जान डालने के लिए बेहद लाभकारी है।
 
2 तैलीय त्वचा के लिए - तैलीय त्वचा को सामान्य रखने और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बेसन में गुलाबजल मिलाकर प्रयोग करें। इस पैक को लगभग 1 घंटे तक त्वचा पर लगाए रखें और पानी से धो लें। इसके अलावा आप बेसन में दही या मलाई भी मिक्स कर सकते हैं। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाना सही होगा।
 
3 रूखी त्वचा - रूखी त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए बेसन के साथ दूध की मलाई, शहद और एक चुटकी हल्दी डालकर पेस्ट बनाएं और लगाएं। इससे त्वचा मॉइश्चराइज होगी और चेहरे का रूखापन दूर होकर चेहरा दमक उठेगा।
 
4 धूप से झुलसी त्वचा - त्वचा पर होने वाली टेनिंग के लिए बेसन काफी प्रभावी है। यह मृत त्वचा को हटाकर त्वचा की चमक को फिर से स्टोर करता है। इसके लिए 4 चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू, 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी मिलाएं। झुलसी हुई त्वचा पर इसे सूखने तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। रोजाना इसे करने से बहुत जल्द टेनिंग खत्म होकर त्वचा साफ और चमकदार हो जाएगी। 
 
5 रोमछिद्र खुलना - त्वचा के रोमछिद्र या पोर खुलने से त्वचा में गंदगी जल्दी प्रवेश करती है जिससे मुहांसे या अन्य समस्याएं भी होती है। इससे बचने के लिए बेसन में कुकंबर का रस और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाना फायदेमंद होता है। 12 घंटे इस पेस्ट को लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में 3 बार इसे आजमाने से त्वचा के रोमछिद्र बंद होते हैं और कसाव आता है।
ये भी पढ़ें
Health Tips : आयुर्वेद के अनुसार केसर में मौजूद हैं ये सभी गुण, जानिए केसर से जुड़ी खास बातें