गणगौर के लिए 1 दिन में पाएं Glowing Skin, इन 3 आसान तरीकों से
गणगौर पर्व पर महिलाएं काफी खूबसूरत लगती है। लेकिन अक्सर परिवार और काम की दुनिया से खुद के लिए समय निकालना भूल जाती है। ऐसे में त्वचा एकदम बेजान हो जाती है और रूखी हो जाती है। हालांकि गणगौर पर्व के लिए महिलाएं काफी जल्दी तैयारियां करना शुरू कर देती है लेकिन अगर आपको टाइम नहीं मिला है
तो एक दिन में अपनी त्वचा को भी निखार सकते हैं। तो आइए जानते हैं एक दिन में अपनी त्वचा को बनाएं खिलां-खिलां-
1. उबटन- उबटन आप अपने चेहरे के साथ हाथ, पैर और गर्दन पर भी लगा सकती है। इससे एक बार में ही सारी टेनिंग निकल जाएंगी।
ऐसे बनाएं उबटन- 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच आटा, आधा चम्मच मलाई, 2-3 केसर की पत्तियां, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, आधा चम्मच हल्दी, 1 चम्मच गुलाबजल अब इन्हें हल्का-हल्का पानी डालकर मिक्स कर लें। अगर आपको उबटन लगाने के बाद निकालने में दिक्कत हो रही है तो आप थोड़ा सा मीठा तेल मिक्स कर लिजिए। उबटन के बाद ऑलिव ऑयल से मालिश कर लीजिए। इससे आपकी चमक बरकरार रहेगी। इसके बाद ठंडे पानी से नहा लीजिए।
2. बेसन और दही- यह आपकी त्वचा का कलर भी साफ करेंगे और टैनिंग भी निकालने में मदद करेंगे।
ऐसे बनाएं उबटन- 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही आप थोड़ा सा गुलाबजल भी मिक्स कर सकते हैं। यह आपके चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने में मदद करेगा। इसे लगाने के 15 मिनट बाद आप ठंडे पानी से धो लीजिए।
3. दही और शहद- अगर गर्मी में आपकी स्किन सूख रही है तो आप यह फेस पैक आपके लिए सबसे अच्छा है।
ऐसे बनाएं उबटन- 3 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिक्स कर उसे लगा लें। 15 मिनट बाद हल्के-हल्के हाथों से उसे मसल लें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें और माइश्चराइजर क्रीम लगा लें। यह आपकी त्वचा को काफी स्मूद बना देगा।