• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Clogged Pores Treatment at Home open pores treatment at home in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (17:40 IST)

नैचुरल ब्यूटी हैक्स : बंद स्किन पोर्स को खोलने के ये आसान घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करें

त्वचा की गहराई तक सफाई करने के लिए असरदार हैं ये उपाय

Clogged Pores Treatment at Home
Clogged Pores Treatment at Home : स्किन पोर्स का बंद होना त्वचा की एक आम समस्या है, जो न केवल चेहरे की सुंदरता को कम कर देती है, बल्कि त्वचा पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स का कारण भी बनती है। इन स्किन पोर्स के बंद होने का मुख्य कारण त्वचा पर गंदगी, तेल और मृत कोशिकाओं का जमाव होता है। इसे साफ करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर पर ही कुछ आसान और प्राकृतिक उपायों से इन्हें खोल सकते हैं।
 
बंद स्किन पोर्स का कारण -
  • त्वचा की ठीक से सफाई न होना।
  • अत्यधिक तेल का डिस्चार्ज।
  • प्रदूषण और धूल-मिट्टी।
  • मृत त्वचा कोशिकाओं का जमाव।
  • मेकअप को सही तरीके से न हटाना।
स्किन पोर्स खोलने के असरदार घरेलू उपाय
1. भाप (Steam Therapy)
भाप लेना स्किन पोर्स को खोलने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है।
 
विधि :
  • एक बर्तन में गर्म पानी लें।
  • अपने चेहरे को तौलिये से ढकते हुए भाप लें।
  • 5-10 मिनट तक ऐसा करें।
  • इसके बाद चेहरे को साफ तौलिए से पोंछ लें।
  • भाप लेने से त्वचा के अंदर जमी गंदगी बाहर निकलती है और त्वचा मुलायम हो जाती है।
2. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा को साफ करने और पोषण देने में मदद करता है।
 
विधि :
  • ताजे एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  • एलोवेरा त्वचा को शांत करता है और स्किन पोर्स की सफाई करता है।
3. बेकिंग सोडा का स्क्रब
बेकिंग सोडा त्वचा से डेड स्किन और अतिरिक्त तेल हटाने में सहायक है।
 
विधि :
  • एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें।
  • 2-3 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
  • यह उपाय त्वचा को साफ करने और स्किन पोर्स से गंदगी निकालने में मदद करता है।
4. हल्दी और बेसन का पैक
हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण और बेसन की सफाई क्षमता स्किन पोर्स को खोलने में कारगर हैं।
 
विधि :
  • एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से मलते हुए धो लें।
  • यह पैक त्वचा को निखारता है और स्किन पोर्स को खोलने में मदद करता है।
5. चाय के पेड़ का तेल (Tea Tree Oil)
चाय के पेड़ के तेल में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन पोर्स खोलने में सहायक हैं।
 
विधि :
  • 2-3 बूंद चाय के पेड़ का तेल एक चम्मच पानी में मिलाएं।
  • इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
  • 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
  • यह उपाय त्वचा को बैक्टीरिया से बचाता है और रोमछिद्र खोलता है। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
Jhalkari Bai: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की साहसी महिला झलकारी बाई की जयंती, जानें अनसुनी बातें