गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. blackheads removal
Written By

Blackheads Removal at Home: सिर्फ 5 मिनट में निकल जाएंगे जिद्दी ब्लैकहेड्स

blackheads removal
Blackheads Removal at Home : आज के समय में लोग अच्छे मेकअप से ज्यादा अच्छी स्किन को प्राथमिकता देते हैं। बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण हमारी स्किन में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इन समस्या के कारण स्किन बेजान और डल होने लगती है। साथ ही स्किन में ब्लैक हेड्स की समस्या होने लगती है। हमारी स्किन में प्रदूषण और लाइफस्टाइल के कारण ऑक्सीजन सही से सप्लाई नहीं होता है।

इस कारण से हमारे पोर्स बंद होने लगते हैं जिससे ब्लैक हेड्स की समस्या होने लगती है। हालांकि ब्लैक हेड्स को आसानी से नहीं निकाला जा सकता है। कई लोग इसके लिए पार्लर या ब्यूटी स्टूडियो से महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन आप घर पर नियमित रूप से इन प्रयासों की मदद से ब्लैक हेड्स को आसानी से निकाल सकते हैं। चलिए जानते हैं इन blackhead removal tips के बारे में....
 
1. ऑयल क्लींजिंग : आप तेल की मदद से ब्लैक हेड्स को आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए आप नारियल, बादाम या तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप 3-4 बूंद तेल लें और अच्छे से अपने चेहरे पर मसाज करें। आप करीब 10-15 मिनट लगातार अपने चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। धीरे धीरे ब्लैक हेड्स हटने लगेंगे और आपकी स्किन सॉफ्ट होने लगेगी। इसके बाद आप चेहरा धो लें और टूल की मदद से बाकि ब्लैक हेड्स निकाल लें। 
blackheads removal
2. स्टीम लें : स्टीम की मदद से आप बहुत आसानी से ब्लैक हेड्स निकाल सकते हैं। सबसे पहले आप गर्म पानी करके या स्टीमर की मदद से स्टीम लें। आप करीब 10-15 मिनट तक स्टीम लें जिससे आपकी त्वचा सॉफ्ट हो जाए। स्टीम लेने के बाद स्क्रब कर सकते हैं। करीब 5-10 मिनट तक स्क्रब करें और साधारण पानी से मुंह धो लें।

इसके बाद आप टूल की मदद से आसानी से ब्लैक हेड्स निकाल सकते हैं। स्टीम की मदद से आपके पोर्स ओपन होने हैं जिससे ब्लैक हेड्स निकालना आसान होता है। इसके साथ ही स्टीम आपकी त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद करती है। 
 
3. फेस शेविंग : कई बार आपके चेहरे पर ब्लैक हेड्स की जगह छोटे छोटे बाल भी होते हैं। यह बाल देखने में बिलकुल ब्लैक हेड्स की तरह ही लगते हैं। इसलिए आप पहले ध्यान से अपने चेहरे को देखें। आप चाहें तो अपने मोबाइल की फ़्लैश लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको फर्क आसानी से नज़र आ जाएगा। अगर आपके चेहरे पर बाल हैं तो आप फेस शेविंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
फेस शेविंग के लिए फेस रेजर लें। आप एलो वेरा जेल या फेस वॉश लगाएं। इन् दोनों का इस्तेमाल आप फेस शेविंग क्रीम के रूप में कर सकते हैं। सावधानी से फेस शेविंग का इस्तेमाल करें जिससे आपको कोई कट न लगे। 
ये भी पढ़ें
Winter Care Tips for Babies: सर्दियों में बच्चों को ऐसे रखें हेल्दी, जाने ये 5 बातें