शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. benefits of gram flour face pack
Written By

गोरी और बेदाग त्वचा पाना है तो बेसन का फेस पैक लगाएं

गोरी और बेदाग त्वचा पाना है तो बेसन का फेस पैक लगाएं - benefits of gram flour face pack
जब अचानक ही कहीं बाहर जाने का प्लान बन जाए और न तो पार्लर जाने का समय हो और न ही चेहरे पर लगाने के लिए घर में कोई फेस पैक हों। तब ऐसे में सभी को घर में रखे बेसन का इस्तेमाल करना ही याद आता है। आखिर बेसन का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने के फायदे ही इतने होते हैं कि आपको इसके बाद चेहरे के लिए कुछ और करने की ज्यादा आवश्यकता ही नहीं रह रहेगी।
 
आइए, जानते हैं बेसन के फेस पैक के फायदे-
 
1. सूर्य की पराबैंगनी किरणों या फिर प्रदूषण के कारण पैदा होने वाली त्वचा समस्याओं निपटने के लिए बेसन का पैक लगाना फायदेमंद है। साथ ही यह त्वचा के असमान रंग, दाग धब्बे और मुरझाई त्वचा में भी जान डालने के लिए यह बेहद लाभकारी है।
 
2. तैलीय त्वचा को सामान्य रखने और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बेसन में गुलाबजल मिलाकर प्रयोग करें। इस पैक को लगभग 1 घंटे तक त्वचा पर लगाए रखें और पानी से धो लें। इसके अलावा आप बेसन में दही या मलाई भी मिक्स कर सकते हैं। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगा कर रखें फिर धो लें।
 
3. रूखी त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए बेसन के साथ दूध की मलाई, शहद और एक चुटकी हल्दी डालकर पेस्ट बनाएं और इसे लगाएं। इससे त्वचा मॉइश्चराइज होगी और चेहरे का रूखापन दूर होकर चेहरा दमक उठेगा।

 
 
4. धूप से झुलसी त्वचा पर बेसन लगाना काफी प्रभावी होता है। यह मृत त्वचा को हटाकर त्वचा की चमक को फिर से स्टोर करता है। इसके लिए 4 चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू, 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी मिलाएं। झुलसी हुई त्वचा पर इसे सूखने तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। रोजाना इसे करने से बहुत जल्द टेनिंग खत्म होकर त्वचा साफ और चमकदार हो जाएगी।
 
5. त्वचा के रोमछिद्र या पोर खुलने से त्वचा में गंदगी जल्दी प्रवेश करती है जिससे मुहांसे या अन्य समस्याएं भी होती है। इससे बचने के लिए बेसन में कुकंबर का रस और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाना फायदेमंद होता है। सप्ताह में 3 बार इसे आजमाने से त्वचा के रोमछिद्र बंद होते हैं और कसाव आता है।

ये भी पढ़ें
जानिए बालों की प्रॉब्लम्स का असली कारण और 8 उपाय...