शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty Tips In Summer
Written By WD

गर्मी में यूं करें त्वचा की देखभाल, जानें 5 टिप्स

गर्मी में यूं करें त्वचा की देखभाल, जानें 5 टिप्स - Beauty Tips In Summer
गर्मी के मौसम में भी मुस्कुराती, स्वस्थ और दमकती त्वचा के लिए इसका विशेष ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है, जितना आप अपने स्वास्थ्य का रखते हैं। जानिए गर्मी में भी खूबसूरत त्वचा के लिए यह आसान टिप्स - 


1 गर्मी के दिनों में त्वचा तैलीय हो जाती है और इसमें बैक्टीरिया भी आसानी से पनपते हैं जो मुहांसों का कारण बनते हैं। इससे बचने के लिए समय-समय पर ठंडे पानी से चेहरा धोएं या फिर गुलाबजल से चेहरा साफ करें।

2 धूप में निकलने से बचें और अगर निकलना ही पड़े तो चेहरे के साथ ही हाथों और अन्य जगह की त्वचा पर पर सनस्क्रीन क्रीम लगाएं और घर लौटने के बाद त्वचा पर बर्फ रगड़ना न भूलें।


 3 इस मौसम में ज्यादा तेल व मसालेदार भोजन से बचें। इससे आपकी त्वचा में तैलीयता बढ़ेगी और चेहरे पर पिंपल्स और मुहांसे होने की संभावना बढ़ जाएगी। इनकी जगह आप ताजे फल, सब्जियां और जूस का सेवन करें।

4 गर्मी में आने वाले ताजे फलों का प्रयोग त्वचा पर लगाने, मसाज करने या फिर फेस पैक के रूप में कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को ताजगी भी देंगे और त्वचा बेदाग, निखरी भी नजर आएगी। 


 
5 गर्मी के दिनों में चेहरा धोने के बाद तौलिए से पोंछने के बजाए यूंही सूखने दें या फिर हाथों से थपथपाएं। इससे त्वचा में जरूरी नमी बनी रहेगी और त्वचा रिफ्रेश दिखेगी। 
ये भी पढ़ें
ध्यान क्या, क्यों और कैसे, संपूर्ण जानकारी