सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 5 winter makeup ideas
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 नवंबर 2021 (16:41 IST)

Winter Makeup Tips : ठंड में मेकअप के दौरान नहीं करें ये 5 ब्‍लंडर मिस्‍टेक

Winter Makeup Tips : ठंड में मेकअप के दौरान नहीं करें ये 5 ब्‍लंडर मिस्‍टेक - 5 winter makeup ideas
सर्दी के मौसम में इतनी अधिक ठंड बढ़ जाती है कि रात में सोने से पहले मेकअप हटाने का भी मन नहीं करता है। लेकिन ठंड के मारे मेकअप को लेकर कुछ गलतियां कर बैठते हैं जो हमे भारी पड़ सकती है। क्‍योंकि अगर आप चाहते हैं आपका मेकअप ठंड में भी एकदम फ्लोइंग रहे इसके लिए आपको 5 गलतियां करने से बचना होगा। जिससे मेकअप एकदम स्‍मूद रहेगा और फटा हुआ या छिदा -छिदा नहीं दिखेगा।

- सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलें - सर्दी में भले ही कितनी भी ठंड क्‍यों नहीं हो। सूरज के ताप में भले ही अच्‍छा लगता हो लेकिन उसकी किरणे आपको ठंड में भी नुकसान पहुचाएंगी। इसलिए सर्दियों मेंभी 30 से अधिक का एसपीएफ का चयन करें। बाहर निकलने से पहले इसका चयन जरूर करें।

- ब्रश बदलें - अगर आपको ब्रश का इस्‍तेमाल करते हुए सालभर हो गया है तो वक्‍त आ गया है कि अपना ब्रश बदल लें। जी हां, ठंड स्किन का अधिक ख्‍याल रखना होता है। अन्‍यथा वह बिल्‍कुल पत्‍थर जैसी और रूखी हो जाती है। जिससे आपके मेकअप पर भी असर पड़ सकता है। वह फटा हुआ दिखने लगेगा। और उसके साथ अलग-अलग प्रकार के पार्टीकल्‍स भी नजर आएंगे। इसलिए इस्‍तेमाल से पहले मेकअप ब्रश जरूर बदलें।

- प्राइमर - प्राइमर को आपको हमेशा मेकअप के पहले लगाना है। फिर चाहे ठंड हो या गर्मी। ठंड में स्किन रूखी नहीं हो इसलिए ढेर सारा लोशन लगाते हैं और प्राइमर को भूल जाते हैं। लेकिन परफेक्‍ट बेस बनाने के लिए प्राइमर जरूर लगाएं।

- वॉटर प्रूफ मेकअप - ठंड में भी पसीना नहीं आता हो तब भी वॉटर प्रूफ मेकअप का ही इस्‍तेमाल करें। ताकि स्‍वेटर, स्‍कार्फ या अन्‍य किसी प्रकार के कार्डिगन पहनने पर आपको मेकअप नहीं बिगड़ें। वॉटर प्रूफ मेकअप लॉन्‍ग लास्टिंग रहता है।

- लिप बाम -  अक्‍सर महिलाएं बोल्‍ड के लिए होंठों पर लिप बाम का इस्‍तेमाल नहीं करती है। लेकिन इसके बिना होंठ एकदम रूखे और सूखे नजर आते हैं। जो आापके बोल्‍ड लुक को खराब भी कर सकते हें। इसलिए कोशिशर करें कुछ ऐसी चीज लगाएं जिससे होंठ फटे हुए नहीं बल्कि ग्‍लोसी लुक दें।
ये भी पढ़ें
खाने में हींग का अत्‍यधिक सेवन करने से पहले जान लें ये 6 नुकसान