आपके काम आएंगे कंडिशनर के ये 5 कमाल के ट्रिक्स
वैसे तो कंडिशनर का उपयोग बालों को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन कुछ और भी उपयोग हैं जो आपके काम हो सकते हैं। जानिए कंडिशनर के जादुई ट्रिक्स -
1 अगर आपके बाल कभी भी उलझ जाते हैं, तो थोड़ा सा कंडिशनर और पानी मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में भर दें, और बालों के उलझने पर इसे इस्तेमाल करें।
2 मेकअप रिमूवर खत्म हो गया है? डोंट वरी, कंडिशनर करेगा मेकअप रिमूवर का काम। जरा सा कंडिशनर हाथों पर लेकर त्वचा पर लगाएं, और हल्का मसाज कर कॉटन से साफ कर लें। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
3 कपड़ों को सॉफ्ट रखना है, तो फेब्रिक सॉफ्टनर पर खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। कंडिशनर आपका ये काम बखूबी कर देगा। कंडिशनर को पानी में घोलकर घर पर ही बनाएं फेब्रिक सॉफ्टनर।
4 कोई जिप खराब हो गई है तो कंडिशनर लगाकर उसे ठीक कर सकते हैं। बस जिप पर थोड़ा सा कंडिशनर लगाएं। यह बेहतर लुब्रिकेशन का काम करेगा।
5 त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने के लिए कंडिशनर को पानी में घोलकर इसमें अपने हाथों और पैरों को डुबोकर रखें। कुछ ही देर में त्वचा मुलायम हो जाएगी।