गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. essential things related to the hair conditioner
Written By

हेयर कंडीशनर से जुड़ी ये जरूरी बातें क्या जानती हैं आप?

हेयर कंडीशनर से जुड़ी ये जरूरी बातें क्या जानती हैं आप? - essential things related to the hair conditioner
शैम्पू के बाद कंडीशनर तो आप अक्सर लगाती होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि कंडीशनर को और भी कई तरीकों से बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कंडीशनर से जुड़ीं कुछ काम की और दिलचस्प बातें- 
 
1. हेयर स्टाइलिंग के लिए भी आप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप हाथ में थोड़ा सा लिव-इन कंडीशनर लें और उसे गीले बालों में लगा लें, अब बालों को कंघी से स्टाइल कर लें। लेकिन ऐसा कभी-कभी इमर्जेंसी में करना ही सही है, हमेशा ऐसा करने से बालों को नुकसान होगा।
 
2. कंडीशनर आपके हेयर फॉलिकल्स को हाइड्रेट करता है, खासतौर से सर्दियों के मौसम में जब आपके बाल और स्कैल्प रूखे हो जाते हैं।

3. यदि आपको ऐसा लगे कि दिन-ब-दिन आपके सिर की त्वचा ड्राई होती जा रही है, तो आप बिना शैम्पू किए भी बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल प्रयोग कर सकती हैं।
 
4. अगर आपके बाल काफी पतले हैं, तो आप शैम्पू करने से पहले भी बालों की कंडीशनिंग कर सकती हैं। ऐसा करने से बालों में वॉल्यूम आता है।
 
5. अलग-अलग बालों के लिए अलग-अलग कंडीशनर होते हैं। सभी कंडीशनर हर तरह के बालों पर सूट नहीं होते हैं।
 
6. कंडीशनर को बहुत ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे आपके बालों की क्वालिटी खराब हो सकती है।
 
7. जड़ों में कंडीशनर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि आपका स्कैल्प खुद ही ऑइल उत्पन्न करता है। यदि आप स्कैल्प पर कंडीशनर लगाते हैं तो आपकी स्कैल्प के ऑइल उत्पादन का संतुलन बिगड़ जाता है।

ये भी पढ़ें
जो लोग अकेले रहने का दम रखते हैं, ये 9 गुण केवल उन्हीं में हो सकते हैं