सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Give Beauty Treatment to skin
Written By

खूबसूरती के तीन पुराने साथी पुदीना-आलू-टमाटर

खूबसूरती के तीन पुराने साथी पुदीना-आलू-टमाटर - Give Beauty Treatment to skin
आपकी त्वचा को चाहिए थोड़ी सी केयर व देखभाल। पुदीना, आलू और टमाटर के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा की समस्याओं को ट्रीट कर सकती हैं। आइए, जानते हैं कैसे इन तीनों के इस्तेमाल से आप खूबसूरत चेहरा पा सकती हैं-
 
1. महकता पुदीना आपको मुंहासों की समस्या से मुक्ति दिला सकता है। पुदीना पेस्ट में चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इसका नियमित इस्तेमाल पिम्पल्स दूर करने में सहायक है।
 
2. आलू की पतली स्लाइसें आंखों पर रखने से थकी आंखों को राहत मिलती है। कच्चे आलू का रस आंखों के डार्क सर्कल्स दूर करता है। आलू उबालने के बाद बचा पानी फेंकिए नहीं, बल्कि इसमें कुछ देर हाथ डुबोकर रखें, फिर साफ पानी से धोएं। आपके हाथ साफ व मुलायम हो जाएंगे।
 
3. टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाने से खुले रोम छिद्रों की समस्या दूर होती है। तैलीय त्वचा होने पर टमाटर को आधा काटकर चेहरे पर रगड़ें। कुछ देर बाद चेहरा धोकर पोंछ लें। ऐसा करने से अतिरिक्त तैलीयता दूर होती है।

ये भी पढ़ें
रानी लक्ष्मीबाई : खूब लड़ी मर्दानी, वो झांसी वाली रानी...