शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 5 harmful makeup products
Written By

क्या आप भी टेलकम पाउडर लगाते हैं? तो जान लीजिए किन बीमारियों के शिकार हो सकते हैं...

क्या आप भी टेलकम पाउडर लगाते हैं? तो जान लीजिए किन बीमारियों के शिकार हो सकते हैं... - 5 harmful makeup products
हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स व सामग्री के बारे में जिनका अधिक इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ये कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स है जिन्हें अधिकांश लोग तैयार होते समय इस्तेमाल करते हैं। अगर संभव हो तो इनके अत्यधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए -   
 
1 टेलकम पाउडर - टेलकम पाउडर अधिकतर लोग इस्तेमाल करते है। चाहे आप इसे सुरक्षि‍त मानते हों, लेकिन इसमें मौजूद सिलिेकेट्स नामक तत्व आपको एलर्जी, फेफड़ों में इंफेक्शन या फिर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शि‍कार बना सकते है।
 
2 ब्लीच क्रीम - अधि‍कांश ब्लीच क्रीम में पाया जाने वाला हाइड्रोक्विनोन त्वचा की परत निकलने, लालिमा या लाल रेशेस आने और त्वचा के रूखेपन के लिए जिम्मेदार होते है। इसकी जगह प्रभावशाली घरेलू उत्पादों का प्रयोग करना बेहतर होता है।
 
3 लिप ग्लॉस - होंठों पर चमकदार नमी लाने के लिए प्रयोग किया जाने वाले लिपग्लॉस में कुछ ऐसे केमिकल्स मिले होते है, जो आपके होंठों की त्वचा को अंदर से रूखा कर सकते हैं साथ ही रोमछि‍द्रों को ब्लॉक कर सकते हैं।
 
4 हेयर कलर - इसमें मौजूद हानि‍कारक केमिकल्स आपके सिर की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा त्वचा का लाल होना और खुजली जैसी समस्याएं भी हो सकती है जो अन्य गंभीर समस्याओं को जन्म देती हैं।
 
5 नेल पॉलिश - भले ही अपको रंगीन, चमकीले नेल पॉलिश का शौक हो, लेकिन इनमें मौजूद एसीटोन आपके नाखूनों को दाग या धब्बों से युक्त बनाने के साथ ही कमजोर बना सकता है। इसके हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए कुछ दिनों के अंतराल में नाखूनों को बिना नेल पॉलिश के भी छोड़े।