शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 3 Best Makeup Tips For Round Faces
Written By

क्या आपका चेहरा प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की तरह गोल है? तो ये खास मेकअप टिप्स आपके लिए हैं

Makeup tips
अगर आपका चेहरा भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की तरह गोल है? तो आपको मेकअप करते हुए कोशिश करनी चाहिए कि चेहरे को ओवल शेप में दिखा सके। आइए, हम आपको कुछ ऐसी मेकअप टिप्स बताते हैं जो गोल चेहरे पर सुट करेगी और जिससे चेहरे को ओवल शेप का दिखने में मदद मिलेगी।
 
1) चेहरे को ओवल शेप देने के लिए -
 
गोल चेहरे को हर तरफ से थोड़ा-थोड़ा मेकअप से छुपाकर उसे ओवल शेप में लाने की कोशिश करें। इसके लिए जो हिस्से आप छुपा रही है, उन पर थोड़ा डार्क शेड मेकअप करें और जिस हिस्से को ओवल शेप में हाईलाइट कर रही है, उस पर थोड़ा हल्के टोन का मेकअप करें।
 
2) बेस मेकअप ऐसे करें -
 
बेस मेकअप करते समय आप माथे, नाक और ठोढ़ी के लिए ब्राइट शेड चुनें बाकी बचे हुए हिस्से के लिए मीडियम शेड चुनें। साथ ही चेहरे के जिन भागों को छुपाना चाहती है, वहां डार्क शेड का बेस मेकअप करें।
 
3) आई मेकअप ऐसे करें -
 
आई मेकअप करते हुए आंखों के किनारों पर डार्क आई शैडो लगाएं और धीरे-धीरे हल्का करते हुए ब्लेंड करते जाएं। ऐसा करने से चेहरे को ओवल शेप मिलेगा।