मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Serena williams nude pose
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2017 (14:24 IST)

वैनिटी फ़ेयर के लिए प्रेग्नेंट सेरेना का नग्न पोज

वैनिटी फ़ेयर के लिए प्रेग्नेंट सेरेना का नग्न पोज - Serena williams nude pose
टेनिस की चर्चित खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इस समय गर्भवती हैं। लेकिन फ़िलहाल वो इसलिए चर्चा में हैं कि उन्होंने वैनिटी फ़ेयर मैगज़ीन के अगस्त महीने के अंक के कवर के लिए नग्न पोज दिया है। जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से ठीक पहले सेरेना को पता चला कि वे और रेडिट के सह संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं।
 
सेरेना ने पत्रिका को बताया है कि उन्हें उस समय तक इसका पता नहीं चला था कि जब प्रैक्टिस के दौरान कोर्ट के बाहर उनकी तबीयत ख़राब हुई। लेकिन उनके मित्र को ये संदेह हो गया था कि शायद वे प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने सरीना को टेस्ट कराने की सलाह दी।
 
कैसे पता चला प्रेग्नेंसी के बारे में
सेरेना ने टेस्ट कराया। उस समय वे एक लॉन्जरी कंपनी के लिए फोटो शूट कर रही थी। जब टेस्ट की रिपोर्ट आई तो सेरेना के मुताबिक़ उनका दिल क़रीब-क़रीब बैठ गया।
 
सेरेना ने कहा- हे भगवान, ऐसा नहीं हो सकता। मुझे तो एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है। मैं कैसे ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल पाऊंगी। मैंने तो इस साल विंबलडन जीतने तक का प्लान बनाया था।
सेरेना उस समय ऑस्ट्रेलिया के एक होटल में रुकी थीं। उनकी मित्र जेसिका होटल के केमिस्ट शॉप पर गईं। उन्होंने पांच और टेस्ट किट ख़रीदा, ताकि सेरेना को ये भरोसा दिलाया जा सके कि वे सचमुच प्रेग्नेंट हैं। सभी रिजल्ट पॉजिटिव आए।
 
पत्रिका के आलेख में ये भी बताया गया है कि सेरेना और एलेक्सिस ने वर्ष 2015 में कैसे डेट करना शुरू किया। एलेक्सिस ने इटली के कैवालिएरी होटल के उसी टेबल पर सेरेना को प्रपोज किया था, जहां उन्होंने एक-दूसरे से पहली बार बात की थी।
 
उम्मीद
सेरेना को उम्मीद है कि वे अगले साल जनवरी तक पेशेवर टेनिस में वापसी कर सकती हैं। हाल ही में पूर्व टेनिस स्टार जॉन मैकेनरो के बयान के बाद सरीना ने ट्वीट करके अपना बचाव किया था। सात बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन मैकेनरो ने अमेरिका में एनपीआर रेडियो से बातचीत में कहा था- अगर वे मेन्स सर्किट में खेलीं, तो उन्हें संघर्ष करना पड़ेगा। और वे दुनिया में 700वें नंबर की खिलाड़ी की तरह होंगी। क्योंकि ये पूरी तरह एक अलग मामला होगा।
 
इस पर सेरेना ने ट्वीट किया- डियर जॉन, मैं आपका सम्मान करती हूं, लेकिन कृपया आप अपने बयानों से मुझे दूर रखें, जो तथ्यों पर आधारित नहीं। मैंने कभी भी वहां की इतनी रैंकिंग वाले किसी खिलाड़ी से नहीं खेला है और मेरे पास समय भी नहीं है। मेरा और मेरी प्राइवेसी का सम्मान कीजिए। मुझे बच्चा होने वाला है।
 
35 वर्षीय सेरेना विलियम्स ने कुल 39 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है। इनमें 23 उन्होंने सिंगल्स में, 14 डबल्स में और दो मिक्स्ड डबल्स में जीते हैं।
ये भी पढ़ें
फिर हुआ रैंन्समवेयर का साइबर अटैक