शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. _ramdev_india_today_da
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (15:16 IST)

रामदेव की तस्वीर मज़ेदार है या बेहूदा?

रामदेव की तस्वीर मज़ेदार है या बेहूदा? - _ramdev_india_today_da
भारत में एक साप्ताहिक समाचार मैगज़ीन के कवर पर योग गुरु रामदेव की तस्वीर सोशल मीडिया पर चुटकुलों और मज़ाक की वजह बन गई है।
इंडिया टुडे मैगज़ीन पर योग गुरु रामदेव को एक आसन करते देखा जा सकता है जिसमें वो सर के बल झुककर अपने हाथों से पैरों को पकड़े हुए हैं। 
 
@Sahibulla ने उस तस्वीर से में रामदेव की तस्वीर को एडिट कर लिखा है कि, “मैंने #इंडिया टुडे के बाबा रामदेव वाले कवर को ठीक कर दिया, वहीं कुछ ने मैगज़ीन की तस्वीर को उलटा कर, योग गुरु रामदेव की तस्वीर को ‘सही’ कर दिया है।
 
@MixedRaita ने तस्वीर ट्वीट कर लिखा है कि जब बाबा रामदेव की तस्वीर को सही तरीके से पलटा जाए तो आप देख पाते हैं कि मैगज़ीन के साथ क्या गड़बड़ है।”
 
कई लोग इससे काफ़ी परेशान भी नज़र आ रहे हैं। @AruniKashyap ने ट्वीट किया है, “भगवान के लिए बाबा रामदेव की तस्वीर को शेयर करना बंद करें, ऐसा कैसे हो सकता है कि यह तस्वीर दिखाई न दे?”हालांकि कुछ लोग इन चुटकुलों पर आपत्ति भी जता रहे हैं।
 
@arjun_choubey ने ट्वीट किया है, “जो लोग बाबा रामदेव का मज़ाक उड़ा रहे हैं, घर वापस जाने के बाद अपनी परेशानियों के लिए वो ही अनुलोम-विलोम करेंगे।
ये भी पढ़ें
आतंकवाद पर एकसाथ आएं सभी दल