गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Pakistani army
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (11:57 IST)

अब 'रद्द-उल-फ़साद' करेगी पाकिस्तानी सेना

Pakistan terrorism
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि वो देश से चरमपंथियों को ख़त्म करने के लिए रद्द-उल-फ़साद नाम का नया अभियान शुरू कर रही है।
पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वज़ीरिस्तान में ऑपरेशन ज़र्ब-ए-अज़्ब चलाया था। ये अभियान जून 2015 में किया गया था। इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना देश के क़बायली इलाक़ों और स्वात घाटी क्षेत्र में सैन्य अभियान चला चुकी है।
 
पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक ऑपरेशन रद्द-उल-फ़साद का मक़सद देश के बाक़ी हिस्सों में बचे हुए चरमपंथियों का ख़ात्मा करना है। बयान में ये भी कहा गया है कि इस ऑपरेशन से देश की सीमाएं भी सुरक्षित होंगी।
 
इस ऑपरेशन के ऐलान से पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के नेतृत्व में लाहौर में सुरक्षा को लेकर बैठक हुई है। पाकिस्तानी सेना के इस अभियान में पंजाब के पुलिस रेंजर भी शामिल होंगे।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने सैन्य अभियान की शुरुआत के ऐलान से कुछ ही देर पहले पंजाब में रेंजरों को विकल्प देने की स्वीकृति थी।
 
आईएसपीआर के बयान के मुताबिक़ इस अभियान का मक़सद देश में हिंसा ख़त्म करना और गोलाबारूद पर नियंत्रण करना भी है। सेना का कहना है कि ऑपरेशन रद्द-उल-फ़साद का मक़सद नेशनल एक्शन प्लान को लागू करना भी है।
ये भी पढ़ें
मुझसे भारत के मुसलमान नहीं मौलवी चिढ़ते हैं: तारेक़ फतह