बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. rupee
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (17:12 IST)

इन देशों में जाइए, भारत का रुपया है काफ़ी मज़बूत

Overseas
इन दिनों भारतीय रुपया सुर्खियों में है और इसकी वजह है डॉलर के मुक़ाबले इसका लगातार कमज़ोर होना। लेकिन अगर आप कमज़ोर होते रुपये के कारण क्रिसमस या नए साल की छुट्टियों में विदेश की सैर से कतरा रहे हैं तो इन देशों को चुनिए।
 
 
धंधा-पानी में आज बात ऐसे देशों की जहाँ भारतीय मुद्रा रुपया काफ़ी मज़बूत है। इन देशों के पर्यटन स्थल भी ख़ासे मनमोहक हैं।
 
दुनिया के कई ऐसे ख़ूबसूरत देश हैं जहां की करेंसी भारतीय रुपए के मुकाबले कमज़ोर है और वहां घूमना-फिरना काफी सस्ता पड़ता है।
 
 
स्क्रिप्ट - दिनेश उप्रेती
 
प्रोड्यूसर - सुमिरन प्रीत कौर
 
वीडियो एडिट - राजन पपनेजा
 
एनिमेशन- निकिता देशपांडे