मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivsena attacks Modi government
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (08:33 IST)

शिवसेना ने मोदी सरकार पर कसा तंज, 15 लाख देने का वादा हुआ था, जनता की जेब खाली हो रही है

शिवसेना ने मोदी सरकार पर कसा तंज, 15 लाख देने का वादा हुआ था, जनता की जेब खाली हो रही है - Shivsena attacks Modi government
मुंबई। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि 15 लाख रुपए देने का वादा हुआ था लेकिन अब जनता की जेब खाली हो रही है।
 
सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है कि सत्ताधारियों ने विदेश का कालाधन वापस लाने का वादा किया था। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के बैक के खाते में 15 लाख रुपए जमा कराने का आश्वासन दिया गया था। ये 15 लाख रुपए आज तक जमा नहीं हुए मगर निवेशकों से लेकर आम आदमी कि जेब और बैंक खाते खाली हो रहे हैं।
 
सामना ने संपादकीय में लिखा है, 'इन दिनों देश में शेयर बाजार से लेकर खुदरा बाजार तक गिरावट का दौर जारी है। शेयर बाजार में कुछ दिनों से जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को काम काज शुरू होते ही शेयर बाजार का सूचकांक एक हजार अंक नीचे आ गया। निफ्टी में भी कुछ अलग नहीं हुआ। निफ्टी भी 311 अंक से नीचे गिर गया। इस गिरावट के चलते सिर्फ 5 मिनट में निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपए बह गए।'
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में हाईकोर्ट जज को महंगी पड़ी ISI के खिलाफ टिप्पणी, राष्‍ट्रपति ने दी यह सजा