रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. Ram magic falls on Muslim youth
Last Updated : गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (14:04 IST)

मुस्‍लिम युवाओं के शरीर पर राम का टैटू, महिलाओं की मेहंदी में सीता राम, राम नाम का टैटू बना ट्रेंड

ram tattoo
Ram Naam Tattoo on Muslim Youth Body: आज पूरा देश राम नाम की भक्‍ति में खोया हुआ है। 22 जनवरी को अयोध्‍या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा का आयोजन होगा। बड़ी संख्‍या में हिंदू अयोध्‍या जा रहे हैं। दिलचस्‍प बात है कि राम नाम का क्रेज न सिर्फ हिंदुओं पर बल्‍कि मुलसमान समुदाय के युवाओं पर भी छाया हुआ है।
दरअसल, राजस्‍थान के जोधपुर के युवाओं में राम नाम की धुन सवार है। आलम यह है कि यहां राम नाम के टैटू का ट्रेंड सा चल रहा है। खास बात है कि राम नाम का टैटू हिन्दू युवाओं के साथ ही मुस्लिम युवा भी अपने शरीर पर राम नाम का टैटू गुदवा रहे हैं।

ईश्वर अल्लाह सब एक : सोशल मीडिया में जो तस्‍वीरें सामने आ रही हैं, उनमें नजर आ रहा है कि हिंदुओं के साथ ही मुस्‍लिम युवा भी अपने हाथों राम नाम का टैटू गुदवा रहे हैं। इन मुस्‍लिम युवाओं को मुस्लिम राम भक्तों की टोली कहा जा रहा है, जोधपुर के बाजार में बैठकर हिंदू युवाओं के साथ अपने शरीर पर ‘राम’ नाम का टैटू गुदवा रहे हैं। इन युवाओं का कहना है कि ईश्वर और अल्लाह सब एक है।

मुस्‍लिम क्‍यों पीछे रहे : युवाओं का कहना है कि इनका राजनीतिकरण किया गया है, जिससे कि आपसी भाईचारे में खटास डाली जाती है। जोधपुर शांत शहर का परिचायक है और यहां की पहचान है। यहीं वजह है कि सभी लोग एक दूसरे के त्यौहार, उत्सव और आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जो कि एक बेहतरीन मिसाल के रूप में देखी जाती रही है। अब जब राम मंदिर बन रहा है तो यहां के मुस्लिम लोग कैसे पीछे रह सकते हैं। इसलिए इन युवाओं ने अपने बदन पर ‘राम’ का नाम टैटू बनवाया और भाईचारे की एक शानदार मिसाल पेश की। इन्होंने कहा कि अगर इन्हें मौका मिले तो वह राम मंदिर अयोध्या भी जाएंगे।

क्‍या कहते हैं आर्टिस्‍ट : जोधपुर के टैटू आर्टिस्ट का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में ज्यादातर लोगों ने ‘राम’ नाम के टैटू को अपने बदन पर गुदवाया है। ‘राम’ नाम के टैटू का क्रेज हिंदुओं में ही नहीं मुस्लिम युवाओं में भी काफी देखने को मिल रहा है, जो कि उनकी भावनाओं को जाहिर करता है। वहीं महिलाएं भी मेहंदी में ‘राम मंदिर’ और राम-सीता का डिजाइन बनवा रही हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Edited By : Navin Rangiyal