गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अयोध्या
  4. Prasad banned in Ramlala temple ayodhya
Written By Author संदीप श्रीवास्तव
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (19:59 IST)

Ayodhya में श्रद्धालु नहीं चढ़ा पा रहे रामलला को प्रसाद

ayodhya
राम नगरी अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब रामलला को प्रसाद नही चढ़ा सकेंगे। यूपी सरकार द्वारा पॉलीथिन पर लगाई गई रोक के मद्देनजर जिला प्रशासन ने राम जन्मभूमि परिसर के पास बिकने वाले प्रसाद पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 
इस फैसले के चलते अब प्रसाद को अंदर नहीं ले जाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लगाई गई रोक के कारण पॉलीथिन परिसर में नहीं जा सकता है। जबकि, राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से पारदर्शी पन्नी में ही प्रसाद वर्षों से चढ़ाने की अनुमति मिली थी। चूंकि अब वह भी बंद हो गया है ऐसे में रामलला को कोई भी श्रद्धालु प्रसाद नहीं चढ़ा सकता।
 
इस संबंध में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि पारदर्शी पन्नी होने के नाते राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद जाता था जो कि दीपावली से अब बंद हो गया है। अब श्रद्धालु रामलला को प्रसाद नहीं चढ़ा पा रहे हैं। साथ ही अभी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है, जिससे प्रसाद अंदर ले जाया जा सके।
 
सतेन्द्र दास ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गया प्रसाद ही सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप दिया जाता था, लेकिन जब प्रसाद चढ़ ही नहीं रहा है तो श्रद्धालुओं को भी नहीं मिल पा रहा है। इस मामले में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।