• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम जन्मभूमि अयोध्या
  4. champat rai tweet on ayodhya ram janambhumi
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (10:56 IST)

अयोध्या से आई बड़ी खबर, राम जन्मभूमि की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष

ayodhya
Ayodhya news in hindi : श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कई मूर्तियां और स्तंभ भी है।
 
उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में दावा किया कि श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं। चंपत राय ने साथ एक फोटो भी पोस्ट की है। इसमें बड़ी संख्या में मूर्तियां और स्तंभ दिखाई दे रहे हैं।
 
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ेंगे 5 लाख गांव : विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जन-जन की सहभागिता और संगठन को इस कार्यक्रम के माध्यम से गतिशील रखने को लेकर मंथन हुआ। पदाधिकारियों ने कहा हर गांव की सहभागिता उसी प्रकार होगी जैसी शिला पूजन और कारसेवा के दौरान थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
संगठन पदाधिकारियों का मानना है कि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम की ही भांति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देश भर के 5 लाख गांवों को जोड़ा ही ना जाए बल्कि इन स्थानों पर नवीन विहिप हितचिंतकों का निर्माण भी हो जिससे संगठन का आधार भी मजबूत होगा।
 
बैठक में कहा गया कि देश भर के 2000 संत-धर्माचार्यों से विहिप का संत संपर्क विभाग सीधे संपर्क कर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित करेगा। यह संत भी भिन्न पंथ संप्रदाय और जातियों से संबंधित होंगे ऐसे संप्रदायों की लगभग 150 संख्या होगी।
 
सुरक्षा का जिम्मा एसएसएफ को : दूसरी ओर, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले सुरक्षा ढांचे में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा अब SSF के हवाले की जा रही है, वहीं हनुमानगढ़ी समेत अयोध्या के अन्य स्थानों की सुरक्षा को लेकर भी विस्तृत प्लान तैयार किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta