गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. toyota yaris launch india deliveries begin may 2018
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (18:27 IST)

टोयोटा की यारिस भारत में लांच, 50 हजार रुपए में होगी बुक

Toyota Kirloskar Motor
नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को अपनी जल्द आने वाली मध्यम आकार की सेडान यारिस की बुकिंग शुरू की है। इस कार की शुरुआती शोरूम कीमत 8.75 लाख से 14.07 लाख रुपए है। टोयोटा और किर्लोस्कर समूह का संयुक्त उद्यम टीकेएम इस वाहन को मई में बाजार में उतारेगा।

यारिस के साथ टीकेएम बेहद प्रतिस्पर्धी मध्यम आकार के सेडान खंड में उतरेगी। यारिस होंडा की होंडा सिटी, मारुति की सियाम और हुंदै की वेरना जैसे मॉडलों को चुनौती देगी। टीकेएम ने बयान में कहा कि ग्राहक देशभर में टोयोटा की किसी भी डीलरशिप पर 50,000 रुपए से यारिस की बुकिंग करा सकते हैं।

इसकी आपूर्ति अगले महीने शुरू होगी।  इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 8.75 लाख से 12.85 लाख और ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 9.95 लाख से 14.07 लाख रुपए होगी। यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 7 स्पीड सीवीटी और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प से जुड़ा है। (भाषा)