शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. टाटा ने हैरियर एसयूवी के साथ पेश किया वारंटी का पैकेज
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (12:42 IST)

टाटा ने हैरियर एसयूवी के साथ पेश किया वारंटी का पैकेज

Tata Harrier SUV| टाटा ने हैरियर एसयूवी के साथ पेश किया वारंटी का पैकेज
टाटा ने हैरियर एसयूवी के साथ नए एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज की शुरुआत की है। कंपनी ने इसे 'पेंटाकेयर पैकेज' नाम दिया है। इस अतिरिक्त वारंटी पैकेज की कीमत 25960 रुपए है, जिसके द्वारा ग्राहक अपनी हैरियर की वारंटी को कुल 5-साल/अनलिमिटेड किमी तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कार की खरीद के 90 दिनों के भीतर ही यह पैकेज लेना होगा।

टाटा हैरियर के साथ 2-साल/1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है। इस नए वारंटी पैकेज के साथ ग्राहक ज्यादा समय के लिए अपनी कार को सुरक्षा का कवच पहना सकेंगे। यह पैकेज इंजन, गियरबॉक्स, एयर कंडीशनिंग सिस्टम, फ्यूल सिस्टम और फ्यूल पंप आदि को कवर करता है।
पेंटाकेयर पैकेज में 50000 किमी तक क्लच और सस्पेंशन के रखरखाव की लागत भी शामिल है। वहीं हैरियर के रेग्युलर वारंटी पैकेज में क्लच डिस्क का रिप्लेसमेंट शामिल नहीं होता है। टाटा हैरियर की वर्तमान में कीमत 13 लाख रुपए से 16.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

यह 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से है।
(Photo courtesy: Twitter)