शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Skoda
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जून 2021 (19:57 IST)

नई एसयूवी SKODA KUSHAQ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 10.49 लाख

स्कोडा ने भारत में मध्यम एसयूवी खंड में कुशाक उतारी, कीमत 10.5 लाख रुपए से शुरू | Skoda
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता स्कोडा ने सोमवार को भारत में मध्यम आकार के एसयूवी खंड में कुशाक को पेश किया जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपए से 17.6 लाख रुपए के बीच है।

स्कोडा ने एक बयान में कहा कि इस मॉडल को 'इंडिया 2.0' परियोजना के तहत डिजाइन और विकसित किया गया है और यह एमक्यूबी ए. मंच पर आधारित है। कुशाक 2 पेट्रोल इंजनों के साथ आती है।

 
ये गाड़ी बीएस-6 आधारित इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ आती है। स्कोडा ने बताया कि मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 1 लीटर पेट्रोल ट्रिम की कीमत 10.5 लाख रुपए से 14.6 लाख रुपए के बीच है जबकि स्वचालित संस्करण की कीमत क्रमशः 14.2 लाख रुपए और 15.8 लाख रुपए है। इसी तरह 1.5 लीटर मैनुअल ट्रिम की कीमत 16.2 लाख रुपए और स्वचालित (डीएसजी) संस्करण की कीमत 17.6 लाख रुपए है।(भाषा)