गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. retail sales of vehicles
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (14:41 IST)

Automobile Industry: वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 8 प्रतिशत घटकर 14,36,927 इकाई रही

Automobile Industry: वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 8 प्रतिशत घटकर 14,36,927 इकाई रही - retail sales of vehicles
नई दिल्ली। यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों के पंजीकरण में कमी आने से जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घट गई। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 14,36,927 इकाई रही, जो जुलाई 2021 में 15,59,106 इकाई थी।
 
यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री जुलाई 2022 में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत गिरकर 2,50,972 इकाई रही जबकि जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 2,63,238 इकाई था। फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा कि जुलाई में बिक्री आंकड़े भले घटे हों लेकिन वाहनों के नए-नए मॉडल बाजार में उतारे जा रहे हैं, विशेषकर कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में जिससे वृद्धि में मदद मिल रही है। फाडा के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 10,09,574 इकाई हो गई जबकि 1 साल पहले की इस अवधि में यह 11,33,344 इकाई थी।
 
जुलाई 2022 में 59,573 ट्रैक्टर बिके, जो जुलाई 2021 की 82,419 इकाई से 28 फीसदी कम है। हालांकि तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर बढ़ी है। पिछले महीने 50,349 तिपहिया वाहन बिके, जो पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी अधिक है। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27 फीसदी की वृद्धि के साथ 66,459 इकाई रही।(भाषा)