शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Renault Captur
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2017 (15:41 IST)

रैनो का नया मॉडल एसयूवी कैप्टर, कीमत 9.9 लाख रुपए

SUV Model Captor
नई दिल्ली। फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो ने अपना नया एसयूवी मॉडल कैप्टर सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी देशभर में आमंत्रण कीमत 9.9 लाख से 13.88 लाख रुपए होगी।
 
रेनो इंडिया के सीईओ व प्रबंध निदेशक सुमीत साहनी ने कहा कि कंपनी इस मॉडल के जरिए भारत में तेजी से बढ़ते एसयूवी खंड का दोहन करना चाहेगी। कैप्टर पेट्रोल व डीजल विकल्प में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि केवल 2017 में ही भारत में एसयूवी खंड 46 प्रतिशत बढ़ा है। ग्राहक अब अनेक फीचर व स्टाइल वाली एसयूवी गाड़ियों को वरीयता दे रहे हैं। कैप्टर इन जरूरतों को पूरा करेगी। साहनी ने कहा कि कैप्टर में 50 प्रीमियम फीचर होंगे जिनमें प्रोजेक्टर हैडलैंप व एलईडी डेटाइम शामिल हैं।
 
कैप्टर का पेट्रोल संस्करण 9.99 लाख से 11.69 लाख रुपए में उपलब्ध होगा। यह शुरुआती आमंत्रण कीमत देशभर में लागू होगी। डीजल संस्करण की कीमत 11.39 लाख से 13.88 लाख रुपए रहेगी। पेट्रोल संस्करण की ईंधन खपत 13.87 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल संस्करण की औसत 20.37 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस खंड में कैप्टर का मुकाबला हुंदै की क्रेटा व  महिंद्रा की स्कॉर्पियो जैसी अनेक कारों से होगा।
 
रेनो इस समय भारतीय बाजार में एसयूवी डस्टर, लोजी व क्विड बेच रही हैं। कंपनी भारत में अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है और इस साल के आखिर तक इसको 300 शोरूम तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। पिछले साल यह संख्या 260 थी। (भाषा)