नए लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ तहलका मचाने आ रही है Maruti की नई Celerio
Maruti Suzuki अपनी लोकप्रिय कारों में मानी जाने वाले Celerio को नए लुक और फीसर्च के साथ लांच करने जा रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी न्यू जेनरेशन मारुति सिलेरियो (Next-gen Maruti Suzuki Celerio) को दीपावली के आसपास लांच किया जा सकता है। नई Celerio का लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा और कार में लेटेस्ट फीचर्स होंगे।
न्यू जेनरेशन मारुति सिलेरियो (Next-gen Maruti Suzuki Celerio) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सिलेरियो का मौजूदा मॉडल (फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल) 2014 में लाचं हुआ था। कंपनी इसका सेकंड-जेनरेशन मॉडल ला रही है। नई सिलेरियो मारुति वैगनआर वाले हार्टेक्ट प्लैटफार्म पर आधारित होगी।
नई मारुति सिलेरियो की बाजार में सीधी टक्कर टाटा टियागो और हुंडई सैंट्रो से होगी। ज्यादा पावरफुल इंजन और ज्यादा कैबिन स्पेस के चलते नई सिलेरियो हुंडई की ग्रैंड आई10 से भी मुकाबला कर सकती है।
खबरों के अनुसार नई सिलेरियो मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी। कार का वीलबेस भी लंबा होगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई सिलेरियो के अंदर स्पेस भी ज्यादा मिलेगी।
एक्सटीरियर की तरह न्यू-जेनरेशन सिलेरियो का कैबिन लेआउट भी नया होगा। कैबिन के के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है। खबरों के अनुसार कार के टॉप वेरियंट्स में मारुति का लेटेस्ट स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
सिलेरियो का मौजूदा मॉडल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। नई सिलेरियो में वैगनआर की तरह दो इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। इनमें मौजूदा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.2-लीटर वाला यह इंजन मारुतिवैगनआर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कारों में मिलता है। नई सिलेरियो में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।