गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. kia sonet receives 50000 bookings in just 2 months an average of 2 orders placed every three minutes for kia sonet
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (18:04 IST)

Kia Sonet का धमाका, हर 3 मिनट पर मिल रहे हैं 2 ऑर्डर

Kia Sonet का धमाका, हर 3 मिनट पर मिल रहे हैं 2 ऑर्डर - kia sonet receives 50000 bookings in just 2 months an average of 2 orders placed every three minutes for kia sonet
नई दिल्ली। किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट (Sonet) के लिए 50,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने सोनेट की बुकिंग 2 महीने पहले शुरू की थी।
 
कंपनी ने बयान में कहा कि सोनेट की बुकिंग के आंकड़ों से पता चलता है कि बेहद प्रतिस्पर्धी एसयूवी खंड में ग्राहक इसे पासा पलटने वाले मॉडल के रूप में देख रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग 20 अगस्त को शुरू हुई थी। किया मोटर्स इंडिया ने कहा कि कंपनी को इस वाहन के प्रति भारतीय ग्राहकों से काफी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली है। बुकिंग शुरू होने के बाद हमें प्रत्येक 3 मिनट में 2 ऑर्डर मिले हैं। 
सितंबर में सोनेट की बिक्री का आंकड़ा 9,266 इकाई रहा। सोनेट को बाजार में पेश किए जाने तथा इसकी कीमत की घोषणा के मात्र 12 दिन के भीतर यह कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में अग्रणी मॉडल बन गया है। सोनेट पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। इसकी शोरूम 6.71 लाख से 11.99 लाख रुपए है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चुनावी सभा में कोरोना गाइडलाइन पर हाईकोर्ट सख्त,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कमलनाथ पर FIR के आदेश