रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hyundai Venue on road price
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2019 (17:55 IST)

खत्म हुआ इंतजार, बेहद कम कीमत में लांच हुई Hyundai Venue, जानें भारत में कीमत और खूबियां

खत्म हुआ इंतजार, बेहद कम कीमत में लांच हुई Hyundai Venue, जानें भारत में कीमत और खूबियां - Hyundai Venue on road price
Hyundai अपनी एसयूवी Venue को लॉन्च कर दिया है। Hyundai की इस कार का लोग इंतजार कर रहे थे।  Hyundai Venue की कार बाजार में आने के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट प्रतियोगिता तेज हो गई है। महिंद्रा ने अपनी स्पोर्टी और बोल्ड लुक वाली एक्सयूवी 300 भारत में लांच किया था।

इस सेगमेंट में Hyundai Venue मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड ईको स्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300, होंडा डब्लूआर-वी को टक्कर देगी। फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत देखें तो बाजार में इसकी कीमत बेहद कम रखी गई है।
फीचर्स की बात करें तो इस सेगमेंट में Hyundai Venue पहली कार है जो कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी ने ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी विकसित की है। इसमें 33 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कनेक्टेड फीचर दिए हैं। इसमें से 10 फीचर को खास भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। ये फीचर्स भविष्य में आने वाली कारों में दिखाई पड़ सकते हैं।
 
कंपनी के मुताबिक Hyundai Venue में ट्रेंडी, यूनिक, स्टाइलिस और फरपेक्ट डिजाइन दिया गया है। ये Hyundai का पहला प्रोडक्ट है जो सात स्पीड एडवांस डुअल क्लच ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया है। इस कार में कंपनी ने काप्पा 1.0 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ ही 1.2 काप्पा पेट्रोल और 1.4 डीजल इंजन दिया गया है।
कार में डीआरएल हेडलैम्प दिया गया है। पीछे की तरफ टेल लैम्प में भी एलईडी लाइट्स मिलती है। हालांकि ये फीचर सिर्फ टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध है। हुंडई वेन्यू की लंबाई 3,955 एमएम, चौड़ाई 1,770 एमएम और ऊंचाई 1,605 एमएम है। कीमत की बात करें तो कार को कंपनी ने 6.50 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शो रूम) की शुरुआती कीमत पर लांच किया है।