शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda City Amazon
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (19:26 IST)

होंडा सिटी, अमेज, डब्ल्यूआर-वी स्पेशल मॉडल लांच, ये हैं फीचर्स

होंडा सिटी, अमेज, डब्ल्यूआर-वी स्पेशल मॉडल लांच, ये हैं फीचर्स - Honda City Amazon
नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपने तीन मॉडल सिटी, अमेज और डब्ल्यूआर-वी का विशेष संस्करण (स्पेशल एडिशन) पेश किए। कंपनी ने बयान में कहा कि 'होंडा सिटी 20वीं वर्षगाठ संस्करण' पेट्रोल आटोमैटिक की कीमत 13,74,532 रुपए जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाले डीजल मॉडल की कीमत 13,82,382 लाख रुपए है।
 
इसी तरह, 'होंडा अमेज प्राइड' 6,29,900 रुपए जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 7,83,486 रुपए है, वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल वर्जन वाली 'डब्ल्यूआर-वी एज' संस्करण की कीमत 8,01,017 रुपए और डीजल मॉडल की कीमत 9,04,683 रुपए रखी गई है। 
 
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के लिए है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपणन और बिक्री जनेश्वर सेन ने कहा कि हम सिटी, अमेज और डब्ल्यूआर-वी के विशेष संस्करण को पेश करके खुश हैं और हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक द्वारा इन्हें सराहा जाएगा।
ये भी पढ़ें
सलमान खान को जान से मारने की धमकी