शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Honda Activa 5G Limited Edition Launched
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मई 2019 (07:35 IST)

Honda ने लांच किया एक्टिवा 5जी और सीबी शाइन का नया मॉडल, ये हैं नए फीचर्स

Honda ने लांच किया एक्टिवा 5जी और सीबी शाइन का नया मॉडल, ये हैं नए फीचर्स - Honda Activa 5G Limited Edition Launched
नई दिल्ली। होंडा मोटरलसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने प्रमुख दोपहिया वाहन  'एक्टिवा 5 जी' और 'सीबी शाइन' का सीमित संस्करण पेश किया। 
 
दिल्ली में शोरूम में एक्टिवा 5 जी लिमिटेड एडिशन की कीमत 55,032 रुपए जबकि सीबी शाइन के सीमित संस्करण की कीमत 59,083 रुपए है। 
 
होंडा मोटर एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बयान में कहा कि अपनी-अपनी श्रेणियों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गांड़ियों एक्टिवा और सीबी शाइन की सफलता को देखते हुए होंडा अब इसे अगले स्तर पर ले जा रही है।
 
नए फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा 5 जी का नया संस्करण काले रिम, पूरी तरह से काले इंजन और क्रोम मफलर कवर से लैस है जबकि सीबी शाइन में प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
माउंट एवरेस्ट पर स्वच्छता अभियान, इकट्ठा किया गया 10000 किलोग्राम कूड़ा