मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Booking of Audi SUV Q2
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (01:43 IST)

ऑडी क्यू2 की बुकिंग शुरू, मात्र 2 लाख में बुक करें यह शानदार कार

ऑडी क्यू2 की बुकिंग शुरू, मात्र 2 लाख में बुक करें यह शानदार कार - Booking of Audi SUV Q2
मुंबई। जर्मन लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने भारत में ऑडी क्यू2 की बुकिंग आरंभ कर दी है। चाहे शहरों की रोज़ाना की ज़िंदगी हो या फिर शहर से दूर किसी नए रास्ते का ऐडवेंचर - ऑडी क्यू2 एक ऑल-राउंडर है जो युवा और प्रगतिशील भारतीय उपभोक्ता की कामनाओं को पूरा करती है। ऑडी क्यू2 को 2 लाख रुपए की राशि देकर बुक किया जा सकता है।
 
ग्राहकों के लिए ऑडी इंडिया इंट्रोडक्टरी ’पीस ऑफ माइंड’ बेनिफिट पेश कर रही है जो 5 वर्षीय सर्विस पैकेज से युक्त है। साथ ही 2+3 साल की ऐक्सटेंडेड वारंटी और 2+3 साल का रोड साइड असिस्टेंस भी दिया जा रहा है।
  
ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी क्यू2 के लिए बुकिंग शुरु करते हुए हम बहुत ही प्रसन्न हैं। इस साल का हमारा पांचवा लांच ऑडी क्यू2 भारत के लिए बहुत ही अहम प्रोडक्ट है। इसने ब्रांड के खरीदारों के लिए एक नया सैगमेंट खोल दिया है। यह एक लक्जरी ऑल-राउंडर है जिसमें बहुत सारे फीचर्स हैं और यह कामयाब क्यू परिवार का विस्तार है।
 
ऑडी क्यू2 भीतर से बहुत ही खुली और वर्सेटाइल है। यह कार परफारमेंस, ड्राइविंग डायनमिक्स और दैनिक इस्तेमाल की व्यावहारिकता का बेहतरीन संगम है।
 
ढिल्लों ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण महामारी और उसकी चुनौतियों के बावजूद ऑडी इंडिया के लिए वर्ष 2020 शानदार रहा है। ऑडी क्यू8, ऑडी ए8एल, ऑडी आरएस7 और ऑडी आरएस क्यू8 समेत हमारे प्रोडक्ट लांच को बहुत अच्छे से स्वीकारा गया है। ऑडी क्यू2 के रूप में हमारे पोर्टफोलियो में एक और दमदार जुड़ाव हुआ है और मुझे यकीन है कि यह कार त्योहारों के उत्साह को कई गुना कर देगी।