बिहार चुनाव : किसकी बनेगी सरकार
मीडिया और ज्योतिष के अनुसार
-
रासविहारी बिहार में सरकार किसकी बनेगी? नीतीश कुमार या लालू प्रसाद की? बुधवार को चुनाव नतीजों से पहले मीडिया और ज्योतिषियों ने नीतीश कुमार की सरकार फिर से बनने का ऐलान किया है। मीडिया और ज्योतिषी किस को कितनी सीटें दे रहे हैं, आइए जानते हैं। जानी-मानी हस्तियों के बारे में भविष्यवाणी करने वाले समीर उपाध्याय का कहना है कि सितारे नीतीश कुमार के साथ हैं। लालू प्रसाद के सितारे फिलहाल गर्दिश में हैं। उनका मानना है कि मिथुन लग्न में जन्मे नीतीश को मंगल-शुक्र के कारण फिर से मुख्यमंत्री बनना तय है। जदयू-भाजपा गठबंधन को पिछले चुनाव में मिली सीटें मिलने की उम्मीद है। लालू प्रसाद को भी फायदा नहीं होगा। आचार्य अरविंद की भविष्यवाणी के अनुसार नीतीश-भाजपा को 243 में से 198 सीटें मिलेंगी। उनके अनुसार लालू-रामविलास पासवान के 20, कांग्रेस के 17 और अन्य के आठ उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे।
आचार्य ब्रजमोहन की भविष्यवाणी है कि नीतीश-भाजपा को 188 सीटें मिलेंगी। आचार्य राममिलन शुक्ला ने भाजपा-नीतीश को 170 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। पंडित जनार्दन गौड़ ने नीतीश कुमार और भाजपा को इस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार नीतीश-भाजपा को 208 सीटें मिल रही हैं। महिला ज्योतिषी अनु डंडरियाल की भविष्यवाणी है कि नीतीश की पार्टी जदयू को 137 और भाजपा को 32 सीटें मिलेंगी। उनके अनुसार नीतीश-भाजपा कुल मिलाकर 169 सीटें जीतेंगे। उनका कहना है कि कांग्रेस निर्दलियों की कुल संख्या से भी पीछे रहेगी। टीवी चैनल भी एक्जिट पोल के जरिए नीतीश कुमार की सरकार बनने की घोषणा कर रहे हैं। मीडिया और ज्योतिषियों के बीच सभी दलों के अपने-अपने दावे पहले से मतदाताओं के बीच हैं। रायपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषी मुकेश जैन के अनुसार बिहार चुनाव में मिली-जुली सरकार बनने की ज्यादा संभावना है। नीतीश कुमार को इस बार बहुमत नहीं मिलेगा। नेताओं के दावों के बीच ज्योतिषियों की भविष्यवाणी और मीडिया का आकलन कितना खरा उतर रहा है, यह जानने के लिए क्लिक कीजिए-