• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  6. संक्रांति के विशेष सूर्य मंत्र
Written By WD

संक्रांति के विशेष सूर्य मंत्र

तेजस्वी बनाते हैं संक्रांति सूर्य मंत्र

Sankranti Surya Mantra | संक्रांति के विशेष सूर्य मंत्र
संक्रांति के‍ दिन इन सूर्य नामों से सूर्य को जल चढ़ाने पर विशेष वरदान की प्राप्ति होती है। प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से मन शांत और प्रसन्न होता है, व्यक्तित्व तेजस्वी बनता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

FILE


* ॐ सूर्याय नम: ।
* ॐ भास्कराय नम:।
* ॐ रवये नम: ।
* ॐ मित्राय नम: ।
* ॐ भानवे नम:
* ॐ खगये नम: ।
* ॐ पुष्णे नम: ।
* ॐ मारिचाये नम: ।
* ॐ आदित्याय नम: ।
* ॐ सावित्रे नम: ।
* ॐ आर्काय नम: ।
* ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।

FILE


जपें यह सूर्य गायत्री मंत्र -

सूर्गायत्रमंत्

ॐ आदित्याविदमहदिवाकराधीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात्