शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. tips for beautiful relationship
Written By

पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता लाए, यह सरल उपाय आजमाएं

पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता
क्या आप नहीं चाहते हैं कि पति-पत्नी के चेहरे पर प्यार की चमक हो। वे एक-दूजे का सम्मान करें और कलह का नामोनिशान न हो। आइए जानते हैं बेहद सरल और छोटे उपाय जो आपसी शांति और प्यार के लिए अचूक हैं। 
 
रिश्तों को शांत और सुमधुर बनाने के लिए एक कप दूध में मीठा मिलाकर वटवृक्ष की जड़ में प्रतिदिन अर्पित करें और उस स्थान की जरा-सी गीली मिट्टी लेकर माथे या नाभि पर लगा लें। यह क्रिया सोमवार से शुरू करें और 43 दिन तक प्रतिदिन करते रहें, लाभ होगा। 
 
सूर्यास्त पश्चात मंगलवार को गरीबों को सूजी का हलवा खाने को दें। 
 
शुभ मुहूर्त में चांदी की अंगूठी में श्रीयं‍त्र धारण करें। पुरुष दाएं हाथ की तर्जनी में और स्त्रियां बाएं हाथ की तर्जनी में। प्रतिदिन प्रात: उसके दर्शन करें, अवश्य लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें
बस यह 6 छोटे-छोटे काम करें जल्दी, आश्चर्यजनक रूप से धन में होगी वृद्धि