सफलता चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले यह 3 काम करें
हम सभी चाहते हैं कि हमारा हर कार्य सफल और निर्विघ्न हो लेकिन ऐसा होता नहीं है। जब भी किसी शुभ काम से बाहर निकल रहे हैं या फिर अपने काम में हर हाल में सफलता पाना चाहते हैं तो इन्हें आजमा कर देखें...
घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय पहले 'श्री गणेशाय नम:' बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर व थोड़ा-सा पानी पीकर ही जाए, तो कार्य में सफलता मिलेगी।
घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलटकर न देंखे। अपने साथ 5 साबुत लौंग रखें। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे और सफलता अवश्य मिलेगी