• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Shri Ganesh ke durva mantra
Written By

10 गणेश मंत्रों के साथ बस 21 दूर्वा चढ़ाएं और गजानन से सब कुछ मांग लीजिए

10 गणेश मंत्रों के साथ बस 21 दूर्वा चढ़ाएं और गजानन से सब कुछ मांग लीजिए - Shri Ganesh ke durva mantra
गणेश चतुर्थी पर 21 दूर्वा लेकर इन नाम मंत्र द्वारा गणेशजी को गंध, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप व नैवेद्य अर्पण करके एक-एक नाम पर दो-दो दूर्वा चढ़ाना चाहिए। अंतिम दूर्वा अपने पास रख लें। चतुर्थी के बाद यह क्रम नियमित समय पर करने से जो आप चाहते हैं वह सब आपको मिलता है। बस दूर्वा चढ़ाते समय प्रार्थना गणेशजी से करते रहें, सारी कामनाएं शीघ्र पूर्ण हो जाती है। प्रयोग के अतिरिक्त विघ्ननायक पर श्रद्धा व विश्वास रखना चाहिए।
 
ॐ गणाधिपाय नमः 
 
ॐ उमापुत्राय नमः 
 
ॐ विघ्ननाशनाय नमः 
 
ॐ विनायकाय नमः 
 
ॐ ईशपुत्राय नमः 
 
ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः 
 
ॐ एकदंताय नमः 
 
ॐ इभवक्त्राय नमः 
 
ॐ मूषकवाहनाय नमः 
 
ॐ कुमारगुरवे नमः

 
ये भी पढ़ें
वास्तु विशेष : 14 तरह के श्री गणेश, 14 महाविद्याओं के पूजन का फल देते हैं