शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Measures exorcism
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जून 2016 (08:34 IST)

भूत बाधित व्यक्ति की पहचान और भूत भगाने के आसान उपाय

भूत बाधित व्यक्ति की पहचान और भूत भगाने के आसान उपाय - Measures exorcism
भूत-प्रेतों के कहानी-किस्से तो काफी सुनने को मिलते हैं, लेकिन क्या हकीकत में इनका अस्तित्व है? यदि प्रेत आत्माओं की उपस्थिति वाकई में है तो इनकी पहचान कैसे की जाए और कैसे इन आत्माओं से छुटकारा पाया जाए? यही बता रहे हैं अखिल भारतीय षट्‍दर्शन अखाड़ा परिषद श्रीक्षेत्र त्र्यंबकेश्वर के प्रवक्ता एवं तंत्रशक्ति पीठाधीश्वर डॉ. बिन्दू जी महाराज। 
बिन्दू महाराज कहते हैं कि कई बार ऐसा होता है कि सुनसान रास्ते पर हमें कोई पुकारता है, लेकिन कोई दिखाई नहीं देता, यह प्रेत आत्मा होने का प्रतीक है। दूसरी बात पहले कोई वस्तु आती है फिर उसका नाम रखा जाता है। यदि अस्तित्व नहीं है तो उसका नाम भी नहीं हो सकता।
 
क्या है भूत-प्रेत बाधित व्यक्ति की पहचान..अगले पन्ने पर देखीए वीडियो भी... 
 

1. भूत बाधित व्यक्ति की आंखें चढ़ी होंगी और लाल होंगी। 
2. चूंकि शरीर में दो आत्माएं होती हैं, इसलिए व्यक्ति विरोधाभासी हरकतें करता है। एक कपड़े पहनना चाहती है, दूसरी उन्हें फाड़ देती है। एक खाना खाना चाहती है तो दूसरी थाली को पटक देती है। अर्थात भूत बाधित व्यक्ति में तोड़फोड़ की प्रकृति होती है।

देखें वीडियो...
3. भूत बाधित व्यक्ति की ऊर्जा या ताकत सामान्य व्यक्ति से अधिक होती है। 
4. अनदेखा सच। जैसे व्यक्ति कई बार ऐसी भाषाएं बोलता है, जिनका उसके वास्तविक जीवन से दूर-दूर तक लेना-देना नहीं होता। 
5. भूत पीड़ित व्यक्ति का चेहरा हमेशा क्रोध में रहता है। 
 
क्या है भूत पीड़ित व्यक्ति का उपचार... पढ़ें अगले पेज पर....
 

बिन्दु महाराज कहते हैं कि चिकित्सकीय उपचार से व्यक्ति ठीक नहीं होता और लगता है कि व्यक्ति भूत बाधा से ग्रस्त है तो किसी विशेषज्ञ से ही इलाज कराना चाहिए। मूर्खों के पास उपचार कराने से धन और धर्म दोनों नष्ट होते हैं। अत: ठगों से सावधान रहें। कुछ छोटे-छोटे उपाय भी आजमाए जा सकते हैं।
 
देखें वीडियो...
 
1. घर में सुबह-शाम लोभान और गुग्गल का धुआं करें।
2. ऊं नम: शिवाय मंत्र या अपने ईष्ट के मंत्र के साथ पीड़ित व्यक्ति को सुबह-शाम गोमूत्र का पान कराएं। 
3. पांच प्रकार की मिठाई, 5 प्रकार के फल रोगी की स्थिति के अनुसार 1, 3, 5, 7 या 11 बार उतारकर चौराहे पर रखें।
4. शाम के समय चार बत्ती का दीपक चलाएं और प्रेत आत्मा से निवेदन करें कि हमसे अथवा पीड़ित व्यक्ति से कोई भूल हो गई हो तो उसे क्षमा कर दें एवं आप इसका शरीर छोड़कर चले जाएं। ऐसा करने से भी प्रेत आत्मा से मुक्ति मिल जाती है। 
5. घर में गोमूत्र का छिड़काव करें।
6. भूत भगाने के नाम पर पशु-पक्षियों की बलि जैसे मूर्खतापूर्ण कृत्य कतई नहीं करें। जीव हत्या से भूत प्रेत नहीं भागते। 
7. केवड़ा, केसर, चंदन, चमेली, खस आदि सुगंधित द्रव्यों का प्रयोग करें। इससे भी आत्मा प्रसन्न होकर चली जाती है।
8. सिद्ध महापुरुषों के मंदिर जैसे मेहंदीपुर बालाजी आदि के दर्शन से भी प्रेत आत्माएं चली जाती हैं। दरअसल, इसके पीछे सिद्ध महापुरुषों की ऊर्जा शक्ति काम करती है। यह भी ध्यान रखें कि गंदे नाले में नहाने से भूत नहीं भागते।
 
ये भी पढ़ें
श्रावण विशेष : शिव को किस कामना के लिए क्या चढ़ाएं