गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. gud ke upay
Written By

गुड़ सिर्फ स्वाद और सेहत ही नहीं देता है इसके उपाय भी चमत्कारी हैं.. यह 8 टोटके पढ़कर देखें

गुड़ सिर्फ स्वाद और सेहत ही नहीं देता है इसके उपाय भी चमत्कारी हैं.. यह 8 टोटके पढ़कर देखें - gud ke upay
स्वाद और सेहत के साथ गुड़ के यह 8 ज्योतिष उपाय आपको खुश कर देंगे
 
गुड़ मीठा होता है और रिश्तों को भी मीठा बनाता है। स्वाद और सेहत के साथ गुड़ पूजा और टोटके के भी काम में आता है। यहां पेश है गुड़ के ऐसे खास उपाय, जो हर संकट से बचाए... 
 
पहला अचूक टोटका
 
किसी भी प्रकार का भय हो तो तांबे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान दें और वहीं बैठकर धूप-दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा कुछ मंगलवार और शनिवार को करें। फिर जब भी समय मिले तो श्रद्धा अनुसार करते रहें। इससे आपके जीवन का हर प्रकार का भय समाप्त होगा। 
 
दूसरा अचूक टोटका
 
पत्रिका में सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर कार्य प्रारंभ करें। बहते पानी में गुड़ बहाएं। 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट करें। सूर्य द्वादश भाव में हो तो बंदरों को गुड़ खिलाएं।
 
तीसरा अचूक टोटका
 
स्थाई संपत्ति हेतु : यदि लाख प्रयत्न करने के बाद भी आपका कोई मकान नहीं बन पा रहा है या बनने के बाद बिकने की नौबत आ जाती हो तो गुड़ के यह 3 टोटके आजमाएं। प्रत्येक शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं उसे गुड़ हाथ में दें,, दूसरा किसी रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं। तीसरा शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान करें और चुपचाप गुड़ रखकर आ जाएं ऐसा नियमित करने से अचल सम्पति बनेगी।
 
चौथा अचूक टोटका
 
मनोकामना पूर्ण करने हेतु : 7 गुड़ की भेलियों के साथ, एक रुपए का सिक्का और हल्दी की 7 साबुत गाठें पीले कपड़े में गुरुवार को बांधकर रेलवे लाईन के पार फेंक दें। फेंकते समय अपनी कामना बोलें। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होगी।
 
पांचवां अचूक टोटका
 
भोजन में गुड़ का प्रयोग करने से सेहत लाभ मिलता है पर यह जानकर आप चौंक जाएंगे कि थोड़ा थोड़ा गुड़ खाते रहने से धन की आवक बढ़ती है। हनुमानजी के मंदिर में गुड़-चना उनके चरणों में अर्पित कर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।


छठा अचूक टोटका
 
नींद नहीं आती है तो शयनकक्ष में दो किलो सफेद गुड़ लाल कपड़े में बांधकर रखें। 
 
सातवां अचूक टोटका
 
भाई-बहन से समझौता : बहन या भाईयों से कोई समस्या हो तो सवा किलो गुड़ जमीन में दबाने से समझौता होता है, ऐसा मंगलवार को करें। हालांकि यह उपाय किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें, क्योंकि कुंडली में मंगल और सूर्य की स्थिति देखी जाती है।
 
आठवां अचूक टोटका
 
नौकरी प्राप्त करने हेतु : साक्षात्कार देने जाते समय या घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएंगे तो सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ें
छोटी-सी राई के ऐसे-ऐसे टोटके हैं कि पढ़कर चकित रह जाएंगे, दादी मां के खजाने से 5 टोटके आपके लिए